मनसा । बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल ने मनसा में एक चुनावी सभा में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, “इन तीनों ही पार्टियों को पंजाब के हित से नहीं, बल्कि अपने राजनीतिक हित से सरोकार है। ये तीनों ही दल किसी भी स्थिति में पंजाब का भला नहीं कर सकते। यह पंजाब को अपने राजनीति मोहरे के रूप में इस्तेमाल करते हैं और इस चुनाव में जनता इन तीनों को माकूल जवाब देगी।“
उन्होंने आगे कहा, “मुख्यमंत्री भगवंत मान भाजपा के इशारे पर नहरी पटवारी को पंजाब में 100 फीसदी पानी होने की झूठी रिपोर्ट बनाना चाहते हैं, इसलिए पंजाब के लोगों से एक ही गुजारिश है कि अपनी क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल के हाथ मजबूत करें, क्योंकि पंजाबी हक के लिए अकाली दल ही लड़ सकता है।“
उन्होंने कहा, “बादल साहब को जितनी सुरक्षा दी गई थी, उससे ज्यादा सुरक्षा मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने परिवार को दे रहे हैं।“
बता दें कि हरसिमरत के खिलाफ आम आदमी पार्टी की ओर से गुरमीत सिंह खुड्डियां मैदान में हैं। वो लांबी से विधायक हैं। वो भगवंत मान सरकार में मंत्री भी हैं। कांग्रेस ने यहां से जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू को टिकट दिया है। उधर बीजेपी ने परमपाल कौर सिद्धू को उम्मीदवार बनाया है। वो आईएएस की नौकरी छोड़ कर चुनाव मैदान में हैं।
--आईएएनएस
किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला किया स्थगित, बवाल के बाद पंढेर ने किसानों को वापस बुलाया
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा: डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराई, 6 की मौत, 14 घायल
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope