मनसा। जिला प्रशासन द्वारा जिले को हरा-भरा एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए वृक्षारोपण के तहत 10 लाख पौधे लगाने की शुरू की गई मुहिम को आगे बढ़ाते हुए उपायुक्त परमवीर सिंह एसएसपी भागीरथ सिंह मीना, अध्यक्ष जिला योजना बोर्ड सीनियर चरणजीत सिंह अक्कनवाली, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) निर्मल ओसेपचन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) अमित बांबी, एस.डी.एम. सरदूलगढ़ नितेश कुमार जैन, एसडीएम। बुढलाडा सीनियर गगनदीप सिंह, एस.पी. (एच) जसकीरत सिंह ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला प्रशासनिक परिसर में 100 से अधिक पौधे लगाए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर उपायुक्त परमवीर सिंह ने प्रशासनिक परिसर में लगाये गये पौधों के रख-रखाव के लिए प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेने को कहा। उन्होंने कहा कि पौधारोपण अधिकारियों के पौधों पर नेमप्लेट भी लगायी गयी है, ताकि पौधारोपण करने वाले का पौधे की देखभाल के प्रति लगाव एवं व्यक्तिगत रुचि बनी रहे।
उन्होंने कहा कि गांवों में पंचायत स्थलों तथा शहरों में खाली स्थानों पर अधिक से अधिक पौधारोपण किया जा रहा है, ताकि सरकार द्वारा जिले को दिये गये लक्ष्य से अधिक पौधारोपण किया जा सके और जिले को हरा-भरा बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि धरती पर वन क्षेत्र को बढ़ाने और भूमिगत जल के घटते स्तर को बचाने के लिए हर व्यक्ति को पेड़ लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गुरु घर सुलीसर साहिब की 100 एकड़ जमीन और गांव झेरियांवाली की 100 एकड़ जमीन पर जंगल लगाए जा रहे हैं, जबकि ग्राम पंचायतें भी बड़े पैमाने पर आम जगहों पर पौधे लगा रही हैं।
उन्होंने कहा कि गांवों में पंचायत स्थलों तथा शहरों में खाली स्थानों पर अधिक से अधिक पौधारोपण किया जा रहा है, ताकि सरकार द्वारा जिले को दिये गये लक्ष्य से अधिक पौधारोपण किया जा सके और जिले को हरा-भरा बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि धरती पर वन क्षेत्र को बढ़ाने और भूमिगत जल के घटते स्तर को बचाने के लिए हर व्यक्ति को पेड़ लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गुरु घर सुलीसर साहिब की 100 एकड़ जमीन एसएसपी भागीरथ सिंह मीना ने जिला प्रशासनिक परिसर में पौधारोपण कर खुशी महसूस करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने घरों के अंदर और बाहर खाली स्थानों पर अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए।
डिप्टी कमिश्नर परमवीर सिंह एस.एस.पी भागीरथ सिंह मीना, अध्यक्ष जिला योजना बोर्ड सीनियर चरणजीत सिंह अक्कनवाली, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) निर्मल ओसेपचन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) अमित बांबी, एस.डी.एम. सरदूलगढ़ नितेश कुमार जैन, एसडीएम।
हफ्ते में दूसरी बार स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों की पढ़ाई पर पड़ेगा असर : केजरीवाल
दिल्ली में गिरा पारा, बढ़ी ठंड, कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट
तमिलनाडु के निजी अस्पताल में आग लगने से 7 की मौत
Daily Horoscope