मानसा। सोशल
मीडिया पर इन दिनों मानसा का मनप्रीत सिंह चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
करीब 23 इंच लंबे और 6 किलो वजनी इस 21 साल के युवक को लोग भगवान का रूप
मानकर पूजा कर रहे है। दूरदराज से लोग इसके दर्शन करने और इससे आशीर्वाद
लेने आ रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दरअसल, इसकी उम्र और इसका वजन आज भी उतना ही है जितना 6
माह की उम्र में था। लोग इस बात का भी दावा कर रहे हैं कि ये लडक़ा दुनिया
का सबसे छोटे कद का इंसान है।
मनप्रीत सिंह के माता मनजीत कौर और पिता
जगतार सिंह का कहना है कि जब मनप्रीत का जन्म हुआ था तब वह पूरी तरह से
स्वस्थ और सामान्य था।
जब वह 6 माह का हुआ तो उसका कद बढऩा बंद हो गया।
उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह उसका इलाज किसी बड़े अस्पताल में इलाज
करवा सकते।
पैदा होने के तीन दिन बाद ही चलने का प्रयास करने लगी बच्ची, वीडियो वायरल
यूपी के एक हनुमान मंदिर में भक्तों के लिए 'ड्रेस कोड'
बिहार : दुल्हन को छोड़ दुल्हे ने साली संग लिए सात फेरे
Daily Horoscope