लुधियाना। सबित्रा भंडारी की दो गोलों की मदद से सेथू एफसी ने मणिपुर पुलिस को 3-1 से हराकर हीरो इंडियन वुमन लीग (आईडब्ल्यूएल) के दूसरे संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यहां गुरु नानक स्टेडियम में बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले के 44वें मिनट में राधारानी देवी ने गोल कर मणिपुर पुलिस को 1-0 की बढ़त दिला दी और टीम पहले हाफ में 1-0 की बढ़त बना ली।
दूसरा हाफ शुरू होने के बाद उमापति देवी 56वें आत्मघाती गोल कर बैठी, जिससे सेथू एफसी की टीम ने मैच में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।
इसके बाद सबित्रा भंडारी ने 61वें और 70वें मिनट में लगातार दो गोल कर सेथू को 3-1 से खिताबी जीत दिला दी। सेथू एफसी की टीम का लीग में यह पहला खिताब है।
मणिपुर पुलिस की खिताबी हार का सबसे बड़ा कारण उसके खिलाड़ी बाला देवी का आज न चल पाना रहा।
बाला देवी फाइनल मैच से पहले लीग में अब तक 26 गोल कर चुकी थी, लेकिन फाइनल मुकाबले में उनकी तरफ से एक भी गोल देखने को नहीं मिला और मणिपुर पुलिस को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
--आईएएनएस
बाइडेन-मोदी बैठक में यूक्रेन, गेहूं प्रतिबंध पर चर्चा होगी - यूएस एनएसए
आईपीएल 2022 - पंजाब किंग्स ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया
भारत में कोविड के बीए.4, बीए.5 वेरिएंट के पहले मामले की पुष्टि
Daily Horoscope