• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सखी वन स्टाप सेंटर में काम करने वाले सभी मुलाजिमों को दिया जाएगा प्रशिक्षण : बलजीत कौर

Training will be given to all the employees working in Sakhi One Stop Center: Baljeet Kaur - Ludhiana News in Hindi

लुधियाना। पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने स्थानीय बचत भवन लुधियाना में समूह समाज सेवी संस्थाओं ( एनजीओ) को ग्रांट जारी की गई। उनके साथ मीटिंग करके समाज की बेहतरी के लिए और आगे से बढ़-चढ़ कर काम करने को प्रोत्साहित भी किया। कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि एनजीओ को पिछली सरकारों की तरफ से जो ग्रांटें दी गईं हैं। उस व्यवस्था को हमारी तरफ से बिल्कुल बंद किया है। अब समाजसेवी संस्थाओं का इंटरव्यू करके ही चयन किया है। यह समाज सेवी संस्थाएं ग्रांट पर क्या काम करती हैं, उसकी देख-रेख सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग करेगा। उन्होंने कहा कि दी गई ग्रांट की विभाग द्वारा मासिक या फिर अधिकारियों की तरफ से दौरा करके चैकिंग भी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इन ग्रांटों की देखरेख करके ही भविष्य में समाज सेवी संस्थाओं को दोबारा से ग्रांटें दीं जाएंगी। विभाग की पालिसी अनुसार काम न होने की सूरत में कानूनी तौर पर कार्यवाही भी की जाएगी। यदि इन संस्थाओं की तरफ से यह ग्रांट लोगों की भलाई की जगह किसी अन्य राजनीतिक काम के लिए इस्तेमाल की गई तो उस एनजीओ पर तुरंत कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
डॉ. कौर ने समाज सेवी संस्थाओं (एनजीओ), पुलिस विभाग, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की मीटिंग में महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करते हुए कहा कि सखी वन स्टाप सैंटर में काम करते सभी मुलाजिमों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे इन वन स्टाप सेंटरों की शक्ति संबंधी महिलाओं को अवगत करवाया जा सके कि यह सेंटर उनको किस तरह सहायता दे सकते हैं। इस मीटिंग में सखी वन स्टाप सैंटर के काऊंसलर महिला मित्रों को ख़ास तौर पर न्योता दिया गया था। उनके साथ संपर्क करके हमारी महिलाएं जिन पर अत्याचार होता है या जिनको पता नहीं लगता कि उन्होंने सहायता के लिए कहाँ जाना है। सखी वन स्टाप सेंटर के साथ संपर्क करके तुरंत सहायता ले सकती हैं। मंत्री की तरफ से बच्चों को श्रम करने और भीख मांगने से बचाने के लिए और इस सम्बन्धी एक्ट को मज़बूती देने के लिए भी अधिकारियों को हिदायत की।
डॉ. बलजीत कौर ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर ज़ोर देते हुये कहा कि महिला सरपंचों और पंचों को स्वयं आगे आकर काम करना चाहिए। जो महिला सरपंच और पंच और ग़ैर सरकारी संस्थाएं बढ़ी काम करती हैं, उनका सम्मान भी किया जाएगा, जिससे काम करने के सामर्थ्य में विस्तार होगा। आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों की भलाई के लिए दिन-रात काम कर रही है। उनकी तरफ से जन हितैषी स्कीमें चला कर आम लोगों को सीधे तौर पर लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग बहुत ज़्यादा समझदार हैं। एक साल में पंजाब सरकार की तरफ से लोगों की भलाई के लिए जो काम किया गया है, वह लोगों के सामने है। इसलिए जिन लोगों को सहूलियतें मिलीं हैं, इसका सबूत भी लोग स्वयं ही देंगे। इस मौके पर उनके साथ विधायक रजिन्दरपाल कौर छीना, माधवी कटारिया डायरेक्टर सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, गुरप्रीत कौर दियो, स्पेशल डीजीपी पंजाब और अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ग्रामीण विकास) अमित पंचाल भी थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Training will be given to all the employees working in Sakhi One Stop Center: Baljeet Kaur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ludhiana, punjab, social security, women and child development, minister dr baljit kaur, grants, ngos, aap punjab, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ludhiana news, ludhiana news in hindi, real time ludhiana city news, real time news, ludhiana news khas khabar, ludhiana news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved