समराला। समराला के निकटवर्ती गांव नीलों खुर्द में एक अवैध नशा मुक्ति केंद्र का खुलासा हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वहां से 17 लोगों को मुक्त कराया और उन्हें मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल भेजा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस उपाधीक्षक तरलोचन सिंह और थाना प्रमुख गुरमीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव नीलों खुर्द में अवैध रूप से एक नशा मुक्ति केंद्र संचालित किया जा रहा है। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर जांच की गई, जिसमें वहां मरीजों के साथ अमानवीय व्यवहार किए जाने की पुष्टि हुई।
मरीजों ने पुलिस को बताया कि उन्हें वहां इलाज के नाम पर दवाइयां नहीं दी जाती थीं, बल्कि ‘खाद खुजली’ नामक इंजेक्शन लगाए जाते थे, जिससे उनकी स्थिति और खराब हो जाती थी। इस केंद्र में कोई डॉक्टर भी उपलब्ध नहीं था।
पुलिस के अनुसार, यह केंद्र पिछले आठ महीने से संचालित हो रहा था। मामले की जांच जारी है और बचाए गए लोगों को सरकारी नशा पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया जाएगा।
आईपीएल 2025 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराया, सीजन की पहली जीत दर्ज की
UPI सर्विस में ढाई घंटे की रुकावट : डिजिटल पेमेंट पर बड़ा असर
जयपुर में फर्जी कार बाजार और डमी फर्मों से करोड़ों की टैक्स चोरी, राजेश अग्रवाल गिरफ्तार
Daily Horoscope