समराला। श्री आनंदपुर साहिब होला मोहल्ला में शामिल होने जा रहे तीन युवकों की बुलेट मोटरसाइकिल की छोटे हाथी टेंपो से आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे कुल 5 लोग घायल हो गए। हादसा रविवार शाम करीब 6 बजे समराला के राजेवाल कुल्लेवाल गांव के पास हुआ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हादसे में मोटरसाइकिल सवार जीवन सिंह (20) और मेजर सिंह (28) गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके तीसरे साथी को मामूली चोटें आईं। वहीं, छोटे हाथी टेंपो में सवार सुच्चा सिंह (70) और हरदेव सिंह (57) भी घायल हुए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को समराला सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से एक गंभीर रूप से घायल युवक को चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि घायल युवक अन्य साथियों के साथ होला मोहल्ला के लिए रवाना हुए थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आईपीएल 2025 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराया, सीजन की पहली जीत दर्ज की
UPI सर्विस में ढाई घंटे की रुकावट : डिजिटल पेमेंट पर बड़ा असर
जयपुर में फर्जी कार बाजार और डमी फर्मों से करोड़ों की टैक्स चोरी, राजेश अग्रवाल गिरफ्तार
Daily Horoscope