लुधियाना। पंजाब में स्टेट टोल टैक्स खत्म करने का प्रदेशवासियों ने किया स्वागत किया है। अब स्टेट हाईवे पर वाहनों से टैक्स की वसूली नहीं की जाएगी। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर स्टेट टोल टैक्स समाप्त करने की घोषणा की थी। टोल टैक्स समाप्त करने से हालांकि प्रदेश सरकार पर वित्तीय भार पड़ेगा, लेकिन जनता की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा का प्रदेशवासियों ने भरपूर स्वागत किया है। खासतौर पर ट्रांसपोर्टरों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने भी मुख्यमंत्री का आभार जताया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री इसके अलावा सरकार की नशा विरोधी मुहिम को आगे भी जारी रखने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने लुधियाना के गुरू नानक स्टेडियम में राज्यस्तरीय समारोह में झंडारोहण के बाद प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए ये घोषणाएं कीं।
अतीक अहमद GO TO प्रयागराज : यूपी पुलिस का काफीला झांसी से रवाना, परिवार के लोग कर रहे हैं फॉलो
काले कपड़े पहनकर विपक्ष ने संसद में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक किया मार्च..देखे तस्वीरें
इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर
Daily Horoscope