लुधियाना। पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है जिसके अंर्तगत बीते चौबीस घंटों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्करों के कब्जे से नशीली दवाएं, हेराेइन तथा अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ माामला दर्ज बुधवार को उन्हें अदालत में पेश किया। जहां से रिमांड पर लेने के बाद कड़ी पूछताछ की जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एएसआई सुरजीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डेहलों के पत्ती दादू निवासी केवल सिंह डेहलों के कालख माजरी रोड पर प्रापर्टी डीलर दुकान की आढ़ में नशीली दवाओं का धंधा कर रहा थाा। उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 200 नशीली गोलियां बरामद की हैं।
वहीं एएसआई गुरसेवक सिंह ने बताया कि लिस की एंटी नारकोटिक सेल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर न्यू शिमला पुरी के डाबा रोड की गली नंबर 18 में दबिश देकर घर के बाहर हेराेइन तस्करी कर रहे रवि कुमार उर्फ बौबी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 165 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
साथ ही एसआई गुरदयाल सिंह ने बताया कि मोती नगर थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मोहिंदर ढाबा के पास दबिश देकर तस्कर करोल बाग निवासी कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 20 ग्राम हेरोइन बरमद की है।
वहीं एएसआई अमरीक सिंह ने बताया कि हैबोवाल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हुस्सैनपुरा की आशियाना कालोनी स्थित प्रापर्टी डीलर दुकान की आढ़ में अवैध शराब तस्करी करते आशियाना कालोनी गली नंबर 4 निवासी विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 156 बोतल अवैध शराब बरामद की है।
ओडिशा ट्रेन हादसा : मरने वालों की संख्या बढ़कर 280, 900 से अधिक घायल,PM ने स्थिति की समीक्षा के लिए की उच्च स्तरीय बैठक
'ऑपरेशन ब्लूस्टार' की बरसी से पहले स्वर्ण मंदिर के पास बम की अफवाह
ओडिशा ट्रेन हादसा: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया
Daily Horoscope