समराला। पिछले 2 दिन पहले समराला के तहसील परिसर में पटवारी चमन लाल पर 7 लाख रिश्वत मांगने का आरोप लगा था और भारी हंगामे के बाद समराला की पटवारी यूनियन धरने पर बैठ गई थी।
प्रधान रूपिंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दो दिन पहले कुछ लोगों ने समराला तहसील परिसर में हंगामा किया था जिसमें हमारे पटवारी चमन लाल पर 7 लाख रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था, जो पूरी तरह से निराधार और झूठा था।
पटवारी चमन लाल ने ग्राम मानकी के डेरे की सात किला जमीन का इंतकाल करने से मना कर दिया। इसके बाद कुछ लोगों ने तहसील में जमकर हंगामा किया। जिस पर आज सामूहिक पटवार संघ ने अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल का आह्वान किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं जैसे जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि के लिए सत्यापन जारी रहेगा। जब तक दंगाइयों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक पटवारियों की हड़ताल जारी रहेगी।
एसडीएम समराला रजनीश अरोड़ा ने कहा कि मानकी गांव की जमीन जो एक डेरे की जमीन है, उसका हक गुरु से लेकर शिष्य को जाता है। लेकिन यहां साधु राम नमक चेले के बच्चों ने दर की 7 किलो जमीन को अपने नाम पर करवाने के लिए पटवारी चमन लाल को कहा जिस पर पटवारी चमन लाल ने यह करने से मना कर दिया। इसके लिए कुछ लोगों ने तहसील में हंगामा किया।
इस संबंध में वे हलका विधायक के पास भी गए, जहां हलका विधायक जगतार सिंह ने भी इस काम को करने से मना कर दिया। और उसके कुछ दिन बाद उन्होंने तहसील में आकर हंगामा किया. अब पटवारी हड़ताल पर बैठे हैं, इस मामले में तहसीलदार साहब और डीएसपी से चर्चा की गई है, आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
दिल्ली में आज से 1 जनवरी तक पटाखों पर सरकार ने लगाया बैन
बहराइच में फिर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना, 30 लोगों को हिरासत में लिया गया,STF चीफ अमिताभ यश पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ा
कांग्रेस के शीर्ष नेता भ्रष्टाचार और गरीब की जमीन हड़पने में शामिल हैं : सुधांशु त्रिवेदी
Daily Horoscope