लुधियाना। शुक्रवार को एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक पंजाब के जिला लुधियाना में ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से युवक का सिर और धड़ दोनों अलग हो गए। मृतक की पहचान रवि कुमार निवासी जवाहर नगर के रूप में हुई है। रवि गुरुद्वारा साहिब से लंगर खाकर कर मॉडल ग्राम स्टेशन की रेलवे ट्रैक पर जा रहा था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लोगों ने बताया कि मां की मौत के बाद रवि अपना मानसिक संतुलन खो बैठा था। ट्रेन के नीचे आने के बाद तुरंत लोको पायलट ने लुधियाना रेलवे स्टेशन पर सूचना थी। इसके बाद आस-पास के लोग इकट्ठे हो गए।
मौके पर पहुंचे थाना जीआरपी के एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि आस-पास के लोगों से पूछताछ करने के बाद युवक की पहचान हो गई है। पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाया। रवि के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लुधियाना भेजा गया। पुलिस के अनुसार रवि दिमागी संतुलन खो चुका था।
ओडिशा ट्रेन हादसा - 280 रेल यात्रियों की मौत, 900 लोग घायल, PM ने की उच्च स्तरीय बैठक
'ऑपरेशन ब्लूस्टार' की बरसी से पहले स्वर्ण मंदिर के पास बम की अफवाह
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा के बालासोर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया
Daily Horoscope