• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लुधियाना : गैंगस्टर पुनीत बैंस के घर फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुए 5 बदमाश

Ludhiana: Firing at gangster Puneet Bains house, 5 miscreants caught in CCTV - Ludhiana News in Hindi

लुधियाना। पंजाब के लुधियाना शहर में शनिवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब कुख्यात गैंगस्टर पुनीत बैंस के घर पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। यह घटना रात करीब 2:30 बजे जनकपुरी क्षेत्र में स्थित पुनीत बैंस के घर के बाहर हुई, जो कि नजदीकी पुलिस चौकी से महज कुछ कदमों की दूरी पर है। 5 बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए हैं।
घटना के समय दो बाइकों पर सवार पांच युवक आए और पहले घर के बाहर किसी को वीडियो कॉल की। कुछ ही मिनटों बाद वे वापस लौटे और अचानक ताबड़तोड़ दो गोलियां चला दीं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इस घटना ने पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि हमलावरों ने बिल्कुल पुलिस चौकी के करीब वारदात को अंजाम दिया और बिना किसी डर के फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

पुनीत बैंस की मां कमलेश रानी ने बताया कि जब फायरिंग हुई, उस वक्त वह अपनी पोती के साथ घर में सो रही थीं। उन्होंने कहा कि रात करीब ढाई बजे बाइकों की आवाज सुनाई दी लेकिन मैंने दरवाजा नहीं खोला। 5-7 मिनट बाद गोलियों की आवाज आई जिससे पूरा परिवार डर गया। उन्होंने आगे कहा कि उनका बेटा पुनीत इस समय घर पर नहीं रहता और फिलहाल जमानत पर बाहर है। उन्होंने पुलिस को तुरंत सूचना दी और प्रशासन द्वारा मिल रहे सहयोग की भी पुष्टि की।

कमलेश रानी के मुताबिक, 2020 में चीमा चौक के पास पुनीत पर हमला हुआ था और उसी केस में अगले दिन उसकी गवाही होनी थी। आशंका जताई जा रही है कि हमलावर पुनीत को डराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पुनीत पर पहले करीब 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेकिन अब वह सुधरने की कोशिश कर रहा है।

इस घटना को लेकर एसीपी मनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने घटनास्थल से दो गोलियों के निशान बरामद किए हैं और परिवार के बयान दर्ज किए हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ludhiana: Firing at gangster Puneet Bains house, 5 miscreants caught in CCTV
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ludhiana, punjab, gangster puneet bains, miscreants, firing, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ludhiana news, ludhiana news in hindi, real time ludhiana city news, real time news, ludhiana news khas khabar, ludhiana news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved