लुधियाना के सिविल अस्पताल में बुधवार रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जब एक पक्ष के व्यक्ति को दूसरे पक्ष के 10 से 12 लोगों ने इमरजेंसी वार्ड में जूतों और थप्पड़ों से बुरी तरह पीटा। यह विवाद एक गमला गिरने को लेकर शुरू हुआ, जिसका इलाज करवाने अस्पताल आए व्यक्ति पर हमलावरों ने हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीती रात करीब 11:30 बजे हैबोवाल इलाके से मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे ललित मोहन पर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान अस्पताल में तैनात ASI, कांस्टेबल और सिक्योरिटी गार्ड दोनों पक्षों के बीच बचाव करने की कोशिश करते रहे, लेकिन हमलावर लगातार ललित मोहन पर थप्पड़ और जूते मारते रहे।
घटना के बाद, ललित मोहन ने बताया कि बुधवार शाम को उनके घर के बाहर खड़ी उनकी कार से एक गमला गिरा, जिससे गुस्साए पड़ोसी ने उनकी पत्नी से गाली-गलौच की। जब ललित मोहन रात को करीब 10 बजे बातचीत के लिए उनसे मिलने गए, तो पड़ोसियों ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद वह सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने पहुंचे, जहां हमलावरों ने उन्हें घेरकर हमला किया।
दूसरे पक्ष के विनोद कुमार ने आरोप लगाया कि ललित मोहन और उनके परिवार ने उनके परिवार पर हमला किया, जिससे उनकी पत्नी, बेटे, बेटी और अन्य सदस्य घायल हो गए। सभी घायल अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं और मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।
वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए हैं और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि आरोपी और हमलावरों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी और अस्पताल परिसर में सुरक्षा बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।
अजित पवार को बड़ी राहत, आयकर विभाग द्वारा सीज संपत्तियां मुक्त करने का आदेश
किसान आंदोलन में हरियाणा के नहीं, पंजाब के जत्थेदार किसान - कृष्ण बेदी
एनडीए के पक्ष में माहौल बनाना हमारा मकसद, जनता चुनेगी विकास वाली सरकार - उपेंद्र कुशवाहा
Daily Horoscope