मानसा/लुधियाना। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई आज मानसा कोर्ट में हुई। कोर्ट ने BBC को 16 जून तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। मामले में BBC के तीन वकीलों की टीम अदालत में पेश हुई और परिवार द्वारा उठाए गए सवालों पर जवाब देने के लिए समय मांगा। इस पर अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 16 जून तय की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता का कहना है कि उनकी कानूनी लड़ाई जारी रहेगी। परिवार का आरोप है कि डॉक्यूमेंट्री से चल रहे कोर्ट केस पर असर पड़ सकता है। उन्होंने अदालत में एप्लिकेशन दायर कर डॉक्यूमेंट्री के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है।
इस बीच BBC ने 11 जून को सिद्धू मूसेवाला के जन्मदिन के मौके पर 'द किलिंग कॉल' नामक डॉक्यूमेंट्री के दो एपिसोड रिलीज कर दिए। इसमें सिद्धू मूसेवाला के जीवन, करियर, विवादों और उनकी हत्या की घटनाओं को दिखाया गया है। डॉक्यूमेंट्री में दिल्ली और पंजाब पुलिस के अधिकारियों, पत्रकारों व सिद्धू के दोस्तों के इंटरव्यू भी शामिल किए गए हैं।
इसके अलावा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का ऑडियो संदेश भी डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा है। गोल्डी बराड़ पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। मामले में अगली सुनवाई 16 जून को होगी।
लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त
मैराथन धावक फौजा सिंह का निधन, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने जताया शोक
लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर भारतीय फैंस निराश, कहा- 'जीता मैच टीम इंडिया हारी'
Daily Horoscope