चंडीगढ़। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने के बाद पंजाब सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान का एजेंट बताते हुए अकाली दल ने बड़ा हमला बोला है। करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेने वाले सिद्धू पर एनडीए की मंत्री हरसिमरत कौर ने निशाना साधा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हरसिमरत ने गुरुवार को आरोप लगाया कि जनरल बाजवा से गले मिलने के बाद वह पाकिस्तान के एजेंट बन गए हैं। हरसिमरत ने कहा, ‘हमारे लोगों को मारने वाले जनरल से सिद्धू गले मिल रहे थे। सिद्धू पाकिस्तान में तीन दिनों तक उनके साथ रहे। यहां तक कि एक आतंकवादी के साथ उनकी तस्वीर भी सामने आई है। सिद्धू वहां जाने के बाद पाकिस्तान के एजेंट बन गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।’
करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को किया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, हरसिमरत कौर बादल और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हुए। इस मौके पर सिद्धू ने इमरान खान की प्रशंसा की। वहां पहुंचने पर सिद्धू ने कहा कि यह कॉरिडोर व्यापार संबंधों को खोलने के साथ-साथ शांति, समृद्धि लाएगा।
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह कॉरिडोर दोनों देशों के बीच सेतु का काम करेगा और दुश्मनी को खत्म करेगा। यह दोनों देशों के लोगों को करीब लाएगा और इससे शांति आएगी। मुझे विश्वास है कि इससे यह संभव है।’ सिद्धू पाकिस्तान के तीन दिवसीय दौरे के बाद गुरुवार को स्वदेश लौटे। खालिस्तान समर्थक आतंकवादी गोपाल चावला के साथ अपनी तस्वीर के बारे मीडिया ने जब सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह चावला को नहीं जानते। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘वह दोनों देशों के रिश्ते बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।’
कनाडा में भारत समेत 14 देशों के छात्रों को झटका, ट्रूडो सरकार ने बंद किया लोकप्रिय स्टूडेंट वीजा प्रोग्राम
रूस-यूक्रेन युद्ध में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष पीएम मोदी की बात सुनते हैं - आरपी सिंह
20 नवंबर से गुनगुने जल से स्नान करेंगे रामलला, ओढ़ेंगे रजाई
Daily Horoscope