• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

सरकार आलोचना का जवाब चुनावी वायदे पूरे करके दे रहीः भारत भूषण

उन्होंने दावे के साथ कहा की राज्य की आर्थिक स्थिति में दिन प्रतिदिन सुधार आ रहा है और पंजाब सरकार प्रत्येक किसान को ऋण के बोझ से निकालने प्रति वचनबद्ध है। पंजाब सरकार ने किसान कर्ज राहत समारोहों की शुरुआत इसी साल मानसा से की है और पहले चरण में अब तक दो लाख दो हजार 111 किसानों को 999.67 करोड़ रुपए के कर्ज राहत प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके है। जल्दी ही इस योजना का दूसरा दौर शुरू होने जा रहा है, जिस के अंतर्गत सहकारी बैंकों के अलावा राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्जदार किसानों को राहत प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। उन्होेंने पंजाब के लोगों से अपील की है कि वे राज्य की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते पंजाब सरकार को थोड़ा और समय दे जिससे प्रदेश को आर्थिक रूप से अपने पैरों पर खड़ा करने के बाद विकास की गति को और तेज किया जा सके।

इससे पहले लोक सभा सदस्य रवनीत सिंह बिट्टू ने अपने संबोधन में किसानों से आह्वान किया कि वे वर्तमान कृषि के हालातों को ध्यान में रखते हुए समय के साथ चलते हुए खेती के लिए तकनीकें अपनाए, पानी और पर्यावरण को बचाने और अपने अनावश्यक खर्च घटाने के लिए आगे आएं। बीते 10 सालों दौरान पिछली सरकार की बुरी नीतियों के चलते किसानों को घटिया खादें और बीज उपलब्ध करवाए गए, परिणामस्वरूप कम उत्पादन के चलते किसान कर्जे के बोझ नीचे और दबता गया। तत्कालीन सरकारों की अनदेखी के कारण ही किसान आत्महत्या के रास्ते चल पड़ा। परन्तु अब पिछले एक साल दौरान पंजाब के आर्थिक हालात लगातार सुधर रहे हैं। चुनावी वायदे को पूरा करते हुए पंजाब सरकार की तरफ से किसानों का कर्ज माफ करने की प्रक्रिया निरंतर जारी है।

उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे खेती भविष्य की जरूरतों और मुश्किलों को ध्यान में रखकर करें। ऐसी तकनीकों का प्रयोग किया जाए, जिससे पानी और वातावरण का बचाव हो। इसके अलावा किसान को झूठी शान से दूर रह कर अनावश्यक खर्चों से संकोच करना चाहिए। उन्होंने कहा की पंजाब सरकार की ओर से किसानों के कर्ज माफ करने के साथ साथ अब मजदूरों का कर्ज माफ करने की भी शुरुआत कर दी गई है।

इस अवसर पर किसानों को राहत प्रमाणपत्रों का वितरण मुख्य मेहमान भारत भूषण आशु कैबिनेट मंत्री और रवनीत सिंह बिट्टू लोक सभा सदस्य ने किया। समारोह में किसानों को विधायक कुलदीप सिंह वैद्य, पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा, जिला कांग्रेस समिति (देहाती) के प्रधान गुरदेव सिंह लापरां, सहकारी सभाएं जिला लुधियाना के डिप्टी रजिस्ट्रार गुरदित्त सिंह ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर विधायक संजय तलवाड़, नगर निगम लुधियाना के मेयर बलकार सिंह संधू, सीनियर डिप्टी मेयर श्याम सुंदर मल्होत्रा, डिप्टी मेयर सरबजीत कौर, जिला कांग्रेस समिति ( शहरी) के प्रधान गुरप्रीत गोगी, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ( जनरल) इकबाल सिंह संधू, एस. डी. एम. दमनजीत सिंह मान, संयुक्त निर्देशक सहकारी सभाएं दर्शन सिंह गिल, मैनेजिंग डायरेक्टर लुधियाना दर्शन लाल, मैनेजिंग डायरेक्टर होशियारपुर अमनप्रीत सिंह, जिला मैनेजर दविन्दरपाल सिंह, मेजर सिंह भैणी जनरल सचिव पंजाब कांग्रेस, मेजर सिंह मुल्लांपुर, आनन्द सरूप सिंह मोही, कमलजीत सिंह कड़वल, नरेश धींगान, पार्षद नरिन्दर शर्मा काला, रछपाल सिंह तलवाड़ा, लाडी सरपंच जस्सड़, शैंपी भनोहड़, गुरदीप सिंह सरपंच, हरजिन्दर सिंह ढींडसा, गौरव बब्बा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े

यह भी पढ़े

Web Title-Governments answer to criticism is to fulfill the electoral promises: Bharat Bhushan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab, ludhiana, baddebts weave off, farmer, minister of civil supply, bharat bhushan in ludhiana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ludhiana news, ludhiana news in hindi, real time ludhiana city news, real time news, ludhiana news khas khabar, ludhiana news, ludhiana news in hindi, real time ludhiana city news, real time news, ludhiana news khas khabar, ludhiana news in hindi, governments answer to criticism is to fulfill the electoral promises bharat bhushan
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved