• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कनवोकेशनः विद्यार्थियों को प्रदान की 315 डिग्रियां, 102 मेरिट सर्टिफिकेट और 17 गोल्ड मैडल

Convocation: 315 degrees, 102 merit certificates and 17 gold medals awarded to students - Ludhiana News in Hindi

लुधियाना। पंजाब विधानसभा स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां और पशुपालन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने गुरू अंगद देव वेटरनरी और एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी के तीसरे कनवोकेशन के दौरान पीएचडी, मास्टर्स और बैचलर प्रोग्रामों के विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान कीं।
समागम के दौरान जहां भारती डेयरी एसोसिएशन के प्रधान और अमूल के पूर्व प्रशासनिक निदेशक स. रुपिन्दर सिंह सोढी को देश के सहकारिता और डेयरी उद्योग में डाले सराहनीय योगदान के लिए पीएचडी की ऑनरेरी डिग्री से नवाजा गया। वहीं पीएचडी, मास्टर्स और बैचलर्स के विद्यार्थियों को 315 डिग्रियां, 102 मेरिट सर्टिफिकेट और 17 गोल्ड मैडल प्रदान किए गए।
डिग्रियां प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, अध्यापकों और माता-पिता को बधाई देते हुए स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने विद्यार्थियों से कहा कि वे मेहनत, ईमानदारी और लगन के साथ अपना कार्य करें। इससे उनको ज़िंदगी में बढ़िया नतीजे मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पेशेवराना जीवन में कई चुनौतियों आएंगी। परन्तु वे अपने सिद्धांतों पर कायम रहें। उन्होंने मातृ-भाषा की महत्ता सम्बन्धी विशेष ज़िक्र किया कि अपनी भाषा के उचित प्रयोग के साथ बड़े लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते हैं।
पशुपालन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि यूनिवर्सिटी अपनी गुणवत्ता भरपूर विद्या द्वारा बहुत उच्च स्तर के पेशेवर तैयार कर रही है। इन विद्यार्थियों के योगदान से पशुपालन क्षेत्र और बुलन्दियां छुएगा। लड़कियां शैक्षिक क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर रही हैं। छात्राओं की प्राप्तियों की सराहना करते हुए कहा कि लड़कियों को लड़कों के समान समझना चाहिए क्योंकि वे भी लड़कों की तरह परिवार का स्तंभ हैं।
यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. इन्द्रजीत सिंह ने कनवोकेशन रिपोर्ट में यूनिवर्सिटी की उल्लेखनीय उपलब्धियों का वर्णन किया। उन्होंने कहाकि यूनिवर्सिटी के विभिन्न छोटे-बड़े कोर्सों में 2200 से अधिक विद्यार्थी शिक्षा हासिल कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय स्तर पर 74 अनुसंधान प्रोजेक्टों पर काम कर रही है। आधुनिक सूचना-संचार यंत्रों के द्वारा संस्था की तरफ से हर स्तर पर किसानों और समाज तक पहुँच की जा रही है।
स. रुपिन्दर सिंह सोढी ने डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान करने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि मेहनत करते हुये ज़िंदगी में हर मंजिल प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने अपनी ज़िंदगी के कई तजुर्बे और यादें साझा कीं।
रजिस्ट्रार डॉ. हरमनजीत सिंह बांगा ने बताया कि विद्यार्थियों को डाक्टर ऑफ फिलॉसफी, मास्टर ऑफ वैटरनरी साईंस, मास्टर ऑफ डेयरी साईंस एंड टैक्नोलोजी, मास्टर ऑफ फ़िशरीज़ साईंस, मास्टर ऑफ वैटरनरी साईंस/मास्टर ऑफ साईंस (बायोटैक्नोलोजी), बैचलर ऑफ वैटरनरी साईंस और एनिमल हसबैंडरी, बैचलर ऑफ डेयरी साईंस एंड टैक्नोलोजी, बैचलर ऑफ फ़िशरीज़ साईंस और बैचलर ऑफ बायोटैक्नोलोजी की डिग्रियां प्रदान की गईं। यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्यों, यूनिवर्सिटी अधिकारियों, गणमान्य शख्सियतों और अध्यापकों ने भरपूर रूप में कनवोकेशन में शिरकत की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Convocation: 315 degrees, 102 merit certificates and 17 gold medals awarded to students
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ludhiana, punjab, assembly speaker, kultar singh sandhwan, animal husbandry minister, laljit singh bhullar, convocation, guru angad dev veterinary and animal science university, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ludhiana news, ludhiana news in hindi, real time ludhiana city news, real time news, ludhiana news khas khabar, ludhiana news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved