लुधियाना। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मालेरकोटला जि़ले के गाँव कंगनवाल के सेवा केंद्र में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर मंगजीत सिंह को 4000 रुपए रिश्वत माँगने और लेने के आरोप में गिरफ़्तार किया है।
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि गाँव रामगढ़ सरदारां, तहसील पायल, जि़ला लुधियाना निवासी मंगजीत सिंह को शिकायतकर्ता सिकंदर ख़ान निवासी गाँव कंगनवाल की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से सम्पर्क कर आरोप लगाया कि मैरिज सर्टिफिकेट पर उसकी पत्नी के पिता का नाम दुरुस्त करने के बदले कंप्यूटर ऑपरेटर ने 5,000 रुपए रिश्वत माँगी थी। ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर दोषी सेवा केंद्र ऑपरेटर को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस संबंध में मुलजि़म के खि़लाफ़ विजिलेंस ब्यूरो थाना लुधियाना रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जाँच आरंभ कर दी गई है।
ओडिशा ट्रेन हादसा: मरने वालों की संख्या 261 पहुंची, पीएम मोदी दुर्घटना स्थल के लिए रवाना
बीमार पत्नी से मिले मनीष सिसोदिया
ओडिशा ट्रेन हादसा: फंसे हुए यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन चेन्नई के लिए रवाना
Daily Horoscope