• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ब्राजील की साइनारा का लुधियाना के अमनदीप सिंह पर आरोप, शादी करके दिया धोखा, बेटी से मिलने से रोका

Brazilian Cynara accuses Ludhiana Amandeep Singh of cheating after marriage stops her from meeting her daughter - Ludhiana News in Hindi

लुधियाना। ब्राजील की एक शादीशुदा महिला पंजाब के लुधियाना अपनी चार साल की बेटी को लेने पहुंची। उसने लुधियाना प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी बेटी की कस्टडी मांगी है। साइनारा नाम की ब्राजीलियन महिला ने पंजाब के लुधियाना निवासी अमनदीप कुलदीप सिंह पर शादी करने के बाद धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला का कहना है कि उसका पति एक भारतीय महिला के अवैध रिश्ते में है। वो मुझे अपने घर में नहीं आने दे रहे हैं और बेटी से भी नहीं मिलने दे रहे हैं।
साइनारा ने बताया कि वो अमनदीप कुलदीप सिंह से दुंबई में साल 2018 में मिली थी। दोनों के बीच गहरी दोस्ती हुई जो बहुत जल्द प्यार में बदल गई। इस दौरान साल 2019 में साइनारा गर्भवती हो गई। इसके बाद अमनदीप और साइनारा ने शादी कर ली और साल 2020 में बेटी बेला को जन्म दिया। उनके पास शादी का सर्टिफिकेट भी है।

साइनारा ने बताया कि वो बीते दो सालों से लुधियाना में अपने पति, बेटी और उनके परिवार के साथ रह रही थी। इसके बाद साइनारा काम के लिए वापस विदेश लौट गई। इस दौरान उन्हें पता चला कि उसका पति अमनदीप किसी और महिला के साथ रह रहा है। इस बात पर दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई।

साइनारा 12 अगस्त को वापस भारत आई और लुधियाना स्थित अपने पति के घर पहुंची। लेकिन उनके पति अमनदीप कुलदीप सिंह ने उन्हें अपने घर में आने से मना कर दिया। साइनारा ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी बेला से मिलने की इच्छा जाहिर की तो उनके पति ने मिलवाने से मना कर दिया।

साइनारा कई घंटों तक अपने पति के घर के आस-पास इस उम्मीद में भटकती रही कि शायद उनके पति को रहम आ जाए और वो बेटी से मिलने दे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद से वो एक होटल में ठहरी हुई है।

साइनारा ने आगे कहा कि वो अपनी बेटी की कस्टडी लेना चाहती है। इसके लिए उसने लुधियाना प्रशासन और कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारियों और वकीलों ने उन्हें मदद का भरोसा दिया है। उनसे कहा गया कि वो इस मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत आरोपी पति के खिलाफ केस फाइल करिए।

--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Brazilian Cynara accuses Ludhiana Amandeep Singh of cheating after marriage stops her from meeting her daughter
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: brazilian cynara accuses, ludhiana, amandeep singh, cheating after marriage, stops, meeting her daughter, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ludhiana news, ludhiana news in hindi, real time ludhiana city news, real time news, ludhiana news khas khabar, ludhiana news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved