समराला। पंजाब के समराला में दिनदहाड़े एक घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे घर में जबरन घुसकर चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि, महिला के शोर मचाने पर हमलावर घबरा गए। इसके बाद वो मौके से भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बीच एक महिला स्कूटर से भागते हुए एक शख्स को पकड़ने की कोशिश करती है, मगर वो स्कूटर छोड़कर फरार हो जाता है।
पुलिस ने स्कूटर को अपने कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया है।
वहीं, समराला के एसएचओ राव वरिंदर सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे। जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने बताया जिस गाड़ी पर हमलावर आए थे, उसे भी जब्त कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
--आईएएनएस
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
एआई दुनिया के लिए परमाणु बम जिनता खतरनाक - विदेश मंत्री जयशंकर
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope