खन्ना। नेशनल हाईवे पर मलेरकोटला चौक के पास हादसा हुआ। स्क्रैप से भरा ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में ड्राइवर की जान बच गई। इसके बाद घायल ड्राइवर पुल की स्लैब ऊपर लेट गया तो करीब 40 फीट ऊंचाई से गिरने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपू वर्मा (24) निवासी रानी रूदापुर जिला गौंडा (यूपी) के तौर पर हुई।
दीपू वर्मा लुधियाना के भगवान चौक नजदीक रहता था।
मृतक दीपू वर्मा के भाई जिया वर्मा ने बताया कि दीपू करीब 6 सालों से लुधियाना में स्क्रैप वाली गाड़ी चलाने का काम करता था। करीब दो साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। दीपू का करीब 6 सालों का बेटा है। दीपू स्क्रैप वाली गाड़ी लेकर लुधियाना से सरहिंद की तरफ जा रहा था तो खन्ना में पुल पर गाड़ी पलट गई। खिड़की से निकलने के बाद दीपू की जान बच गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बताया जा रहा है कि दीपू पुल की स्लैब ऊपर लेट गया। इसके बाद सीधे नीचे जा गिरा और मौके पर ही मौत हो गई।
सिटी थाना के एएसआई मुखत्यार सिंह ने बताया कि टायर फटने के बाद गाड़ी पलटी। हादसे के बाद पुल की स्लैब से पांव फिसलने से दीपू वर्मा नीचे गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिया गया।
तुर्की के इजमिर में घर में आग लगने से पांच बच्चों की मौत
यूएई में प्रशिक्षण विमान दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, एक लापता
प्रधानमंत्री मोदी 13 नवंबर को बिहार को 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का देंगे तोहफा
Daily Horoscope