• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अज्ञात लुटेरा घर में घुसकर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कान की बालियां छीन हुआ फरार

An unknown robber broke into a house and stole the earrings of a 70-year-old woman and fled - Ludhiana News in Hindi

समराला। वीरवार शाम करीब 7:30 बजे समराला के घनी आबादी वाले गुरु नानक रोड के पास मोहल्ले में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर अज्ञात लुटेरा कान की बालियां छीन फरार हो गया। मोटरसाइकिल पर भाग रहे अज्ञात लुटेरे को पीछे से पकड़ रहे पीड़ित महिला के भतीजे को अज्ञात लुटेरा घायल कर गया। जिसको समराला के प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया और इलाज हो जाने के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिस समय यह घटना घटी उस समय घर में पीड़ित महिला की बहू ऊपर कमरे में थी। पीड़ित परिवार द्वारा घटना की जानकारी समराला पुलिस को दी गई। समराला पुलिस मामले की जांच मेंजुट गई है।
पीड़ित परमजीत कौर ने बताया कि शाम करीब 7:30 बजे एक मोना व्यक्ति मोटरसाइकिल पर मेरे घर के दरवाजे पर आया और कहा कि यहां कोई आसपास अमन अरोड़ा वकील रहता है तो मैंने बताया कि यहां पर अमन अरोड़ा नहीं कोई और वकील है। इतना कहने के बाद अज्ञात लुटेरा बातें करता मेरे घर के भीतर आ गया और मुझको बोला कि मुझे पानी पीना है तो मैं उसके लिए पानी ले आई उसके बाद बातें करता-करता अज्ञात लुटेरे ने अचानक मेरी कान की बालियां छीनी और बाहर को भाग गया।
मैंने शोर मचाया तो मेरे घर के साथ रहते मेरे भतीजे हरजीत ने मोटरसाइकिल पर भाग रहे अज्ञात लुटेरे को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन, अज्ञात लुटेरा फरार हो गया। इस घटना में मेरा भतीजा हरजीत घायल हो गया जिसके सिर पर चोट लगी है। जिसको समराला के प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाकर इलाज करवाया गया।
पीड़ित महिला ने बताया कि मैं लोगों के कपड़े सिलाई का काम करती हूं और मैंने पाई पाई जोड़कर यह सोने की बालियां बनाई थी जो अज्ञात लुटेरा छीन कर फरार हो गया। जिस इलाके में यह घटना घटी है यह घनी आबादी वाला इलाका है और इस घटना के बाद समराला में दहशत का माहौल बन गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-An unknown robber broke into a house and stole the earrings of a 70-year-old woman and fled
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: samrala, robbery, elderly woman, guru nanak road, earrings snatched, ludhiana, crime news in hindi, crime news, ludhiana news, ludhiana news in hindi, real time ludhiana city news, real time news, ludhiana news khas khabar, ludhiana news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved