कपूरथला। यहां एक ऐसा स्कूल है जहां कोई भी धोखा खा सकता है। यह धोखा भी ऐसा है कि इसके बारे में सुनने वाला एकाएक यकीन भी नहीं कर सकता। ऐसा ही यहां का एक स्कूल। इस स्कूल की प्रत्येक कक्षा में जुड़वां बच्चे हैं। इन जुड़वां बच्चों को देख कर शिक्षक भी धोखा खा जाते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पंजाब के कपूरथला के श्री गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल की करीब हर कक्षा में जुड़वां बच्चे हैं। स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि यह महज इत्तेफाक है कि कुछ जुड़वां बच्चे स्कूल से पास आउट हो चुके हैं तो कुछ पारिवारिक स्थितियों के कारण जा चुके हैं। इसके बाद भी हर क्लास में जुड़वां बच्चे हैं। कुछ जुड़वां भाई-बहन होने के कारण आसानी से पहचान लिए जाते हैं, लेकिन कई ऐसे भी हैं जिन्हें पहचानने में मुश्किल होती है।
टीचर्स ने ऐसे हालत के मद्देजनर बच्चों में निशानियां तलाश ली हैं और उन्हीं के आधार पर उनकी शीघ्रता से पहचान कर पाते हैं। किसी के चेहरे पर तिल तो किसी के शरीरी पर कोई निशान ही उनकी सही पहचान करा पाता है।
एक पेड़ का फल ऐसा भी, जिसका स्वाद गुलाब जामुन जैसा
बिन दुल्हे-पंडित दुल्हन बनी क्षमा बिंदु, हुई एक अनोखी शादी
बिजली विभाग ने नहीं दी बिजली, विभाग में ही ये कार्य करता है शख्स
Daily Horoscope