कपूरथला। सुल्तानपुर लोधी मार्ग पर बीती रात गांव उच्चा बेट के नजदीक एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तम सिंह पुत्र बिक्रम सिंह उच्चा निवासी गांव उच्चा बेट के रूप में हुई है। घटना के समय मौके पर एक पेट्रोल पंप कर्मी मौजूद था।उसने सारा मंजर अपनी आंखों से देखा और परिवार को फोन किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हादसे के बाद कार का स्पीडो मीटर 165 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड दिखा रहा है जिससे यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि कार काफी तेज रफ्तार में होगी जिस कारण यह हादसा हुआ है। कार का मलबा देखकर हर किसी का दिल टूट जाएगा क्योंकि कार का मलबा सैकड़ों फीट दूर तक बिखरा हुआ देखा जा सकता है। परिजनों ने रोते हुए बताया कि हम अपने बेटे का 18वां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। यह भी बता दें कि मृतक के पिता बिक्रम सिंह उच्चा आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष थे। उनका अच्छा प्रभाव पूरे क्षेत्र में फैला हुआ है और उनके चाहने वाले लोग उनका इंतजार कर रहे हैं।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शनिवार शाम 4:30 बजे लेंगी शपथ
जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा कस के लात : नितिन गडकरी
वक्फ में बदलाव की बहुत जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
Daily Horoscope