• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने नशा तस्करी का सरगना किया काबू

Sultanpur Lodhi police arrested over drug smuggler - Kapurthala News in Hindi

सुल्तानपुर लोधी (कपूरथला)। नशा विरोधी मुहिम के तहत पुलिस पार्टी ने नशा तस्करी का नेटवर्क चला रहे गिरोह के सरगना समेत 3 तस्करों को जैनपुर मार्ग पर नाकाबंदी दौरान गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी कपूरथला संदीप शर्मा के दिशानिर्देशों पर थाना सुल्तानपुर लोधी पुलिस द्वारा डीएसपी वरियाम सिंह खेहरा के नेतृत्व में नशा विरोधी मुहिम चलाई जा रही है। डीएसपी वरियाम सिंह ने बताया की थाना प्रभारी सरबजीत सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस पार्टी ने चरन सिंह उर्फ चन्नी पुत्र निर्मल सिंह निवासी गांव फरीदपुर छन्ना और उसके 5 साथियों को गिरफ्तार कर गैंग का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया कि चरणजीत सिंह चन्नी की चेन में शामिल शाम निवासी सुल्तानपुर लोधी को एक नाकेबंदी दौरान 40 ग्राम और पवन कुमार को 20 ग्राम नशीले पदार्थ सहित काबू किया।

उन्होंने बताया कि जब दोनो से सख्ती से पूछताछ की गई तो खुलासों को अधार बनाकर पुलिस ने जाल बिछाया और गांव जैनपुर मोड़ पर एक विशेष नाकाबंदी की गई, जिस दौरान दो अल्ग मोटरसाइकिलों जिनमें एक बिना नंबर का था पर सवार तीन युवाओं को नशीले पाउडर सहित गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि चरणजीत सिंह चन्नी से 260 ग्राम इकबाल सिंह गबबर से 110 ग्राम और हरमीत सिंह उर्फ बिल्ला निवासी गांव झंडूवाला से 110 ग्राम नशीले पाउडर को बरामद किया गया। बताया गया कि कथित आरोपी पलटीना मोटर साइकिल और अपाची मोटरसाइकिल नंबर पीबी 09 एच 8661 नशा सप्लाई करते थे।

थाना प्रभारी सरबजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों को 22/61/85 की धारा तहित गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।जिसमें तीन मुख्य कथित आरोपियों से पूछताछ के लिए एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

पता चला है कि रिमांड पर लिए गए कथित आरोपियों का संबंध शहर, सहित समीपवर्ती गांवों के कुछ अन्य लोगों के साथ भी था। जिस संबधी आने वाले दिनों में पुलिस शहर के कई सफ़ेदपौष नामवर हस्तीयों के नामो का खुलासा कर सकती है। जिनके संबंध शहर सुल्तानपुर लोधी के कई राजनीतिक नेतायों के साथ होने की भी चर्चाए है। भरोसे योग्य सूत्रों के अनुसार नशा विक्री की चेन में तीन दर्जन युवाओं की शमूलियत है। पुलिस पकड़ में आए एक अन्य मामले में साबी पुत्र सरबन से 30 ग्राम नशीले पाऊडर की बरामदगी हुई है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sultanpur Lodhi police arrested over drug smuggler
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sultanpur lodhi, police, 3 smuggler arrested, drug smuggler, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kapurthala news, kapurthala news in hindi, real time kapurthala city news, real time news, kapurthala news khas khabar, kapurthala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved