कपूरथला। बारिश व बाढ़ के पानी की निकासी के लिए इस बार पंजाब सरकार की ओर से पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं तथा लोगों की सुविधा को मुख्य रखते हुए पानी की निकासी के लिए पंप हाउस का निर्माण किया जा रहा है।जिस में आधुनिक सुविधा के साथ लैस मोटरे लगाई जाएगी।इन शब्दों का प्रगटावा आम आदमी पार्टी के हल्का प्रभारी सज्जन सिंह चीमा तथा एसडीएम जसप्रीत सिंह ने गांव भरोआना में काम का निरीक्षण करने समय किया । उन्होंने कहा कि पंप हाउस निर्माण होने से क्षेत्र के गांव भरोआना, शेख मांगा, तकिया, चन्नविंडी, टिब्बी, शेरपुर स्वरूपवाल ,मीरपुर व 10 के करीब गांवो के लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि यह पंप हाउस 27 लाख रुपए की लागत के साथ निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले मोटरे पुरानी होने के कारण पानी एक जगह इकट्ठा हो जाता था। जिस कारण हमारे क्षेत्र की काफी फसल का नुकसान हो जाता था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जो वादे लोगों के साथ किए हैं, वह सभी पूरे किए जा रहे हैं। इस मौके आम आदमी पार्टी के हल्का प्रभारी सज्जन सिंह चीमा ने कहा कि इसके अलावा हमारी ओर से दरिया ब्यास के किनारे स्टड भी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से इस बार एडवांस में मिट्टी के बोरे भरवाकर रखे जा रहे हैं । ताजो कि जरूरत पड़ने पर प्रयोग में लाए जा सके। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार - पीएम मोदी
अनुच्छेद 370 की बहाली पर हमारी और कांग्रेस-एनसी गठबंधन की राय एक- पाकिस्तानी रक्षा मंत्री
सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी : अनजान महिला ने कहा-लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या
Daily Horoscope