फगवाड़ा। नकोदर रोड पर स्थित मेजर रणदेव सिंह इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर डीजल में पानी मिल जाने के कारण हालात बिगड़ गए। इस समस्या के चलते आधा दर्जन से अधिक ऑटो रिक्शा और कारें फंस गईं, जिससे लोगों ने पेट्रोल पंप पर हंगामा शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्थानीय थाना सतनामापुरा की पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर लोगों की शिकायतें सुनी और पंप को बंद करवा दिया। शिकायतकर्ता ऑटो चालकों ने थाना को लिखित में शिकायत भी दी है, जिसमें उन्होंने पेट्रोल पंप की खराब सेवा और समस्याओं को दर्ज कराया।
फोटोग्राफ्स में साफ दिख रहा है कि यह डीजल टैंक से पानी निकालने का मामला है, न कि हैंड पंप से। ऑटो चालकों का कहना है कि उन्होंने रोज की तरह अपने ऑटो में डीजल डलवाया, लेकिन गाड़ी कुछ ही दूरी पर जाकर बंद हो गई। इस समस्या के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पंप पर काम करने वाले कर्मचारी सुनील ने भी स्वीकार किया कि डीजल में पानी मिला हुआ था, जिससे लोगों को परेशानी हुई। इंडियन ऑयल के कर्मियों ने बताया कि पंप पर एक ऑटो मिशन सिस्टम होना चाहिए था, जो कि अगर सही से काम करता तो यह समस्या उत्पन्न नहीं होती।
जिस पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता ही ड्रग्स के अवैध कारोबार में लिप्त हों, वह देश को नशा मुक्त बना सकती है क्या : अमित शाह
एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर के खिलाफ रिव्यू याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष बनना देश पर एक 'श्राप' : किरेन रिजिजू
Daily Horoscope