• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

खालिस्तानी आतंकियों की गिरफ्तारी खतरे की घंटी, बादल सरकार ने दी शह

फगवाड़ा। शिव सेना पंजाब ने पंजाब से सटी पाक सीमा के पास के खालिस्तानी आतंकवादियों की हथियारों समेत गिरफ्तारी को पंजाब के अमन के लिए खतरे की घंटी बताया है। साथ ही इस आप्रेशन की कामयाबी के लिए बीएसएफ व पंजाब पुलिस को बधाई दी है।
शिव सेना ने साफ किया कि पिछली सरकार की आतंकियों को पोषित करने की नीति के चलते आतंकी ताकतो को शह मिली जिसके चलते विदेशो में बसे आतंकी पाकिस्तान को खुश करने के लिए पंजाब में किसी प्रकार से अपना नेटवर्क बनाने में लगे है।
शिव सेना पंजाब के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पलटा व प्रदेश प्रवक्ता विपन शर्मा ने आज सेना सचिव संजीव त्रेहन, जिला प्रधान डा. रवि दत्त, शहरी प्रधान अंकुर बेदी, जिला यूथ प्रधान सुमित भंडारी, मनजीत सिंह, अशोक आहूजा प्रधान व्यापार सेल, राजू नैय्यर की उपस्थिति में बताया कि इस घटना ने साबित कर दिया है कि पंजाब पुलिस के सुपर कॉप केपीएस गिल ने अमर शहीद मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की अगुवाई में जिस आतंकवाद के सख्ती से कुचला था। आज वो फिर सिर उठाने की फिराक में है। राजेश पलटा ने कहा कि इस कामयाबी पर बीएसएफ व पंजाब पुलिस को बधाई देते है, पर सरकार को अगाह करते है अभी सचेत रहने की अवश्यकता है। आतंकवादी ताकते पाक में शरण लिए अपने आकाओं के इशारे पर पंजाब में आतंकी नेटवर्क तैयार करने में जुटे है। पलटा ने कहा कि डीजीपी पंजाब सुरेश अरोड़ा जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लंबी लड़ाई में सक्रिय होकर भाग लिया, को चाहिए कि खालिस्तानी तत्वों पर निगाह रखने के लिए एक सर्वेलैंस सैैल पुलिस में स्थापित कर सबके डोजियर तैयार किए जाए। प्रदेश प्रवक्ता विपन शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार ने सरेआम आतंकी ताकतों की पुश्तपनाही की जिसके तहत पहले वसन सिंह जफरवाल फिर दविंद्र पाल सिंह भुल्लर व अन्य कुछ दुर्दांत आतंकियों को सेहत का हवाला देकर विदेशों यां दूसरी जेलों में पंजाब में वापिस लाया गया जिससे गर्मख्यालियों को यह संदेश गया कि आतंक के खेळ खेलने के बाद अंत में सरकार हमदर्दी दिखा ही देती है जिसका लाभ वो ले सकते है।

शिव सेना पंजाब ने कैप्टन अमरेंद्र सिंह से मांग की पंजाब में हिंदू नेता जगदीश गगनेजा,शिव सेना पंजाब नेता दुर्गा गुप्ता खन्ना,अमित शर्मा, नामधारी माता व अन्य नेताओं के कत्ल कांडों की उच्चस्तरीय जांच करवा कर इनके कातिलो को सलाखों के पीछे देकर आतंकवाद को करारा संदेश दे ताकि पंजाब का अमन व शांति बहाल रह सके । इस मौके पर डिंपी दारा,गौरव बगगा, नितिन सागर,पवन करवल, रमन चांदला, अमनदीप सिंह, प्रणव अरोड़ा, विकास, मनी शिवपुरी, मन्ना ठक्कर, हैप्पी मेहली, लाडी, सत्ता रोडक़ा, शाम सुंदर, हरजिन्द्र ढिल्लों, विजय कालिया, अभि सुमरा, अमर जैलदार, विजय धर्मसोत, बंटी धर्मसोत, साहिल अरोड़ा, कुशल लालका, नीलकंठ सागर चंदन शर्मा, गौरव शर्मा, सनी, अजय सचदेवा, सावन घई, सोनू बंगा,अभिषेक बगगा, नवनीत सैनी, आदित्य शर्मा, विकास विनायक, रजनीश सोनी, अखिल वर्मा, मुकेश कुमार, अजय सैनी, अवतार तारी, अरुण कुमार, हर्ष, कुलवीर, पंकज शर्मा, सिकंदर बब्बू, रोहित रावल, ब्रिजेश लाल, संदीप सूरमा, राजा पलाही, डॉ. विवेक, मनी शर्मा, जसबीर जस्सी, नितिन शिंगारी, अमन कुमार, कुंतल दुगल आदि मौजूद थे।

रविवार को पकड़े थे आंतकी

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Khalistani terrorists arrest alarm bells, given by Badal government
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab, news, khalistani, terrorists, arrest, alarm, bells, badal, government, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kapurthala news, kapurthala news in hindi, real time kapurthala city news, real time news, kapurthala news khas khabar, kapurthala news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved