कपूरथला। कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि सतलुज, यमुना लिंक नहर के मामलों में हरियाणा में इनेलो की ओर से पंजाब के रास्ते रोकने का एलान राजनीति से प्रेरित है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि जब भी पंजाब में कांग्रेस की सरकार रही है, तब ही इनेलो ने बादल परिवार के साथ मिल कर ऐसे मुद्दे उठाए हैं। जब इस संवेदनशील मुद्दे पर केंद्र सरकार और पंजाब व हरियाणा की सरकार बातचीत के द्वारा सुलझाने के लिए रजामंद हुई है, तो ऐसे में इस प्रकार के बंद का आह्वान राजसी रोटियां सेंकने जैसा है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने 100 दिनों में अपने मेनीफेस्टों में किए वादे बहुत हद तक पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस समय पर पूर्व सरकार की ओर से किए डैमेज को कंट्रोल कर रही है। उन्होंने कहा, कांग्रेस की सरकार काम करने आई है, काम करके दिखाएगी।
पंजाब के मुख्यमंत्री की ओर से कनाडा के प्रधानमंत्री के स्वागत और खाड़कूवादी गतिविधियों पर रोक लगाने के बारे में उन्होंने सहमति जताते कहा कि ऐसी गतिविधियों के साथ राज्य और देश दोनों कमजोर होते हैं और ऐसी गतिविधियों को दोबारा पैदा होने नहीं दिया जाएगा।
हरमिंदर साहिब काम्पलेक्स में बनने वाली शहीदों की गैलरी पर भाजपा के विरोध संबंधी पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह मामला अकाली दल और भाजपा के गठजोड़ का है और इस संबंधी भाजपा के पंजाब प्रधान ही उपयुक्त जवाब दे सकते हैं। पंजाब विधान सभा की महिला मार्शल की ओर से आप के विधायक पर मामला दर्ज करवाने संबंधी उन्होंने कहा कि यह कानून का काम है, परंतु यह सब अकाली दल के इशारों पर हो रहा है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव : भाजपा ने जारी किया 20 वादों का संकल्प पत्र,यहां पढ़े
सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी : अनजान महिला ने कहा-लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या
बांदीकुई में बोरवेल के पास गड्ढे में गिरी बालिका 17 घंटे बाद सकुशल निकाली गई
Daily Horoscope