एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी डाक्टर बीएएमएस है और अस्पताल
में प्राइवेट नशा छुड़ाओं केंद्र चलाता है। इस समय उसके अस्पताल में 70 के
करीब लोग उपचार करवा रहे हैँ। उन्होंने बताया कि यह डाक्टर पैसों के लालच
में निर्धारित 50 गोलियों की बजाय ज्यादा तादाद में गोलियां मुहैया करवा
रहा था। पूजा को भी उसने इसी वजह से ज्यादा गोलियां उपलब्ध करवाईं।
एसएसपी
ने कहा कि गार्ड कब से जेल में नशे की आपूर्ति करवा रहा था और जेल प्रशासन
के किस स्तर के अधिकारी इसमें संलिप्त है, यह जांच का विषय है। इस कोण से
पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने यह भी माना कि बिना मिलीभगत से
जेल में नशा की आपूर्ति नहीं हो सकती है। इस बात से भी इंकार नहीं किया जा
सकता कि नशा करके या नशे के लिए जेल में गैंगवार की घटनाएं बढ़ रही हैं। इन
सब बिंदुओं पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है। इस दौरान एसपी जांच बहादुर
सिंह, डीएसपी देवदत्त शर्मा, सीआईए स्टाफ इंचार्ज नरिंदर सिंह औजला आदि
मौजूद थे।
छठ पूजा को जिनकी आवाज ने लोकल से ग्लोबल बनाया, उस स्वर कोकिला ने नहाय-खाय के दिन ली अंतिम सांस
पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी, नीतीश, लालू व राबड़ी देवी ने सहित अनेक नेताओं ने शारदा सिन्हा के निधन पर जताया शोक
जेपीसी की बैठक में दाऊदी बोहरा समुदाय ने की खुद को वक्फ बोर्ड के दायरे से बाहर रखने की मांग
Daily Horoscope