कपूरथला। जिला पुलिस ने माडर्न जेल में कैदियों को नशीले पदार्थ सप्लाई करने वाले गिरोह को दबोचने का दावा किया है। इसमें एक निजी नशा छुड़ाओं केंद्र का डाक्टर, जेल के गार्ड समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करके केस दर्ज किया है।
एसएसपी संदीप शर्मा ने इस गिरफ्तारी से जिले में नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने का दावा किया है। सीआईए स्टाफ स्थित एसपी-जांच बहादुर सिंह के कार्यालय में एसएसपी संदीप शर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि थाना सिटी की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीते छह अप्रैल को पूजा पत्नी दलबीर सिंह निवासी संतपुरा दशमेश नगर को 150 नशीली गोलियों के साथ दबोचा था। इसके बाद जब पुलिस ने गिरफ्तारी महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका पति दलबीर सिंह लंबे अर्से से नशीले पदार्थों का धंधा करता है। लेकिन जालंधर के थाना लांबड़ा की पुलिस ने 24 दिसंबर 2013 को उसे नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर लिया और इस समय वह एनडीपीएस एक्ट के तहत माडर्न जेल कपूरथला में सजा काट रहा है। उसने बताया कि वह माता अमर कौर मेमोरियल अस्पताल गांव खुडा जिला होशियारपुर के मालिक डा. दविंदर सिंह से यह नशीली गोलियां लेकर आई है, जिसे वह माडर्न जेल की प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के एक सिक्योरिटी गार्ड पूर्व फौजी काबल सिंह निवासी वडाला कलां थाना खलचियां अमृतसर के मार्फत अपने पति को जेल के अंदर पहुंचाती थी। इस पर पुलिस ने दोनों लोगों के नाम सामने आने पर डाक्टर और गार्ड को नौ अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया है और धाराओं में इजाफा करके जांच तेज कर दी है।
एग्जिट पोल : नरेंद्र मोदी के लिए खतरे की घंटी? वह दिन गए, जब पसीना गुलाब था!
हिंदू समाज को एकजुट होकर मिटाना चाहिए मतभेद : मोहन भागवत
इजराइल का सेंट्रल ग़ज़ा में मस्जिद पर हमला, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
Daily Horoscope