कपूरथला। पर्यावरण और जानवरों को बचाना आज हमारे लिए बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि यह मानव अस्तित्व का सवाल है। अच्छे और स्वच्छ पर्यावरण के बिना मानव जीवन बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं रह सकता। अगर हम वर्तमान समय की बात करें तो जिस तरह से तकनीक बढ़ रही है, उससे हमारा पर्यावरण दिन-प्रतिदिन प्रदूषित होता जा रहा है। जिसके कारण कई जानवरों की प्रजातियां लगभग लुप्त हो चुकी हैं। लेकिन इसमें कुछ लोग और संस्थाएं भी हैं जो लगातार इस प्रदूषित पर्यावरण पर काम कर रही हैं और इसे संरक्षित करने के लिए अच्छे प्रयास कर रही हैं। जिसमें एक संस्था ऐसी भी है जो पिछले 18-19 सालों से इस प्रदूषित पर्यावरण को बचाने का प्रयास कर रही है। पर्यावरण संरक्षण के लिए हर तरह से अच्छा काम कर रही है संस्था ‘स्पैरोज चम्बा’ विचार के तहत सुल्तानपुर लोधी के गांव शालापुर बेट में पहुंचे संस्था के मुख्य नेता डॉ. बलविंदर सिंह लखेवालिया ने कहा कि पिछले काफी समय से वह अपनी टीम के सदस्यों के साथ मिलकर पर्यावरण को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और जैसे-जैसे लोगों में पर्यावरण बचाने के प्रति जागरूकता फैल रही है, वैसे-वैसे लोग उनकी संस्था के साथ जुड़ते जा रहे हैं और उनका परिवार बड़ा होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर लोधी के गांव शालापुर बेट निवासी अमरजीत सिंह थिंद ने भी अपनी संस्था के सहयोग में एक एकड़ जमीन पशुओं व पौधों के लिए नाम की है, जो एक बहुत बड़ी सोच का सबूत है। उन्होंने कहा कि आज के समय में हमने पर्यावरण को बचाने के लिए और खास तौर पर पक्षियों को बचाने के लिए कृत्रिम घोंसले तैयार किए हैं और पक्षियों के लिए अपने विरासती पौधों को बचाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जा रहे हैं। पक्षियों के रहने के लिए जगह बनाने के लिए पूरे पंजाब में विभिन्न प्रकार के काम चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम केवल वही पेड़ लगा रहे हैं जिन पर पक्षी चलते हैं ताकि हम पक्षियों की लुप्तप्राय प्रजातियों को बचा सकें। बलविंदर सिंह लखेवालिया ने कहा कि जिस तरह से दिन-प्रतिदिन विकास हो रहा है, उसी तरह पक्षियों की प्रजातियां भी लगातार लुप्त होती जा रही हैं। उन्होंने पंजाब के लोगों को खास तौर पर यह संदेश दिया है कि अगर हमें अपने पर्यावरण को बचाना है, अगर हमें स्वच्छ हवा, स्वच्छ पानी, स्वच्छ भोजन मिलता है तो हमें जानवरों को प्रदूषित होने से बचाने के लिए एक दूसरे का सहयोग करना होगा। आइए पर्यावरण को बचाएं ताकि हम मानव अस्तित्व को किसी भी खतरे से बचाकर खुशहाल जीवन जी सकें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शनिवार शाम 4:30 बजे लेंगी शपथ
जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा कस के लात : नितिन गडकरी
वक्फ में बदलाव की बहुत जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
Daily Horoscope