• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बर्गर ख्राने से बिगड़ी तबीयत, पांच बच्चों की मौत

died of Five children from eating burger - Kapurthala News in Hindi

कपूरथला। शहर के मोहल्ला लक्ष्मी नगर में मंगलवार देर रात एक ही परिवार के पांच बच्चों की बर्गर खाने से मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही थाना सिटी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक बच्चों की माता रीटा देवी ने बताया कि उसका पति राजकुमार हेयर कटिंग का काम करता है। वह किसी कार्य से बाहर गया हुआ था। उसका बड़ा बेटा अभिमन्यू (21) वर्षीय भी हेयर कटिंग का काम करता है। अभिमन्यू काम खत्म करके जब घर आया तो वह बच्चों के लिए पांच बर्गर लेकर आया था और उसने अपने भाई-बहनों को बर्गर खाने को दिए। बर्गर खाने के कुछ समय बाद ही बच्चों को उल्टियां आनी शुरू हो गईं और बच्चे रोने- चिल्लाने लगे। रीटा देवी ने बताया कि रात के समय बिजली भी गई हुई थी।
उसने बताया कि बच्चों की हालत नाजुक देख उसने बच्चों को स्थानीय सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती करवाया। वहां उसके तीन बच्चे बेटी 17 वर्षीय अनू (कक्षा 6), दस वर्षीय बेटा अनुराग (कक्षा 5), आठ वर्षीय अर्चना कुमारी (कक्षा 4) की सिविल अस्पताल में ही मौत हो गई। उसने बताया कि वह अपने दो बच्चों अभिमन्यू (21) व 15 वर्षीय अंशु कुमारी (कक्षा 5) को जालंधर सिविल अस्पताल ले गई। वहां मंगलवार देर रात्रि दोनों बच्चों की भी मौत हो गई। इस घटना से मोहल्ले में मातम छाया हुआ है। लोग मृतक बच्चों की माता को दिलासा दे रहे हैं।
इस घटना के संबंध में डीएसपी सब डिवीजन गुरमीत सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि थाना सिटी कपूरथला की पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद जो रिपोर्ट सामने आएगी, उसके बाद मौत के कारणों के बारे में पता चलेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-died of Five children from eating burger
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: died of five children from eating burger, civil hospital kapurthala\r\njalandhar civil hospital, accident in laxmi nagar mohalla of kapurthala, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kapurthala news, kapurthala news in hindi, real time kapurthala city news, real time news, kapurthala news khas khabar, kapurthala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved