सुल्तानपुर लोधी। पुलिस ने भोले-भाले लोगों की गलत वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी डा. वविन्द्र सिंह निवासी लोहियां व निशान सिंह निवासी बाबा ज्वाला सिंह सुल्तानपुर है। जबकि आशू सिंह गांव किस्सू वाला
मोड़ जिला फिरोजपुर व प्रिंस सिंह निवासी गिदड़पिंडी की पुलिस को तलाश है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थाना सुल्तानपुर लोधी के प्रमुख सर्बजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भगत सिंह पुत्र साऊन सिंह निवासी गांव चन्नणविंडी ने थाना सुल्तानपुर लोधी पुलिस को एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में उसने बताया था कि उसकी गलत वीडियो आरोपियों ने तैयार की है। इसकी एवज में आरोपी ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं। वे 50 हजार रुपए ले चुके हैं। और अब 10 लाख रुपए की और मांग कर रहे हैं।
शिकायतकर्ता ने बताया कि अब उसका 2 लाख रुपए देने का सौदा हुआ था। पुलिस ने डा. वविन्द्र सिंह व निशान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आशू व प्रिंस भाग गए। थाना प्रमुख ने कहा कि आरोपियों से मोबाइल फोन में तैयार की वीडियो भी बरामद की गई है और आरोपियों के खिलाफ धारा 384, 385, 420, 506, 511 व 120बी आई.पी.सी. के तहत केस दर्ज कर उनको आज अदालत में पेश किया गया।
चेन्नई के पास बड़ा रेल हादसा: 19 लोग घायल, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
एयर इंडिया एक्सप्रेस घटना की जांच करेगा डीजीसीए
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope