कपूरथला। भोगपुर थाने के एएसआई ने दो युवकों को बुरी तरह पीटा है। इसकी वीडियो भी सामने आई है। पीड़ित खुद को बेगुनाह बताकर बर्बरता के आरोप लगा रहे हैं। जबकि एसएचओ सिकंदर सिंह बिर्क कहानी कुछ और ही कह रहे हैं। उनके मुताबिक शनिवार की शाम को एएसआई जसविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ भोगपुर में नाका लगा कर खड़े थे। महिला मुलाजिम भी तैनात थी। इतने में 3 युवक बाइक से आए। रुकने का इशारा करने पर गालियां निकाल कर भाग गए।
एएसआई जसविंदर ने पीछा कर उन्हें काबू कर लिया, तो उक्त युवक मारपीट करने लगे। तब मजबूरन एएसआई को हाथ उठाना पड़ा। पुलिस खुद को बेबस और बेकसूर बता रही हैं, लेकिन पुलिस ने सड़क पर जिस तरह पिटाई की, वह डराने वाला है। वर्दी से भरोसा तोड़ने वाला है। हर अपराध के लिए कानून है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आरोप है कि बाद में पुलिस ने अपनी कहानी के मुताबिक माफीनामा भी लिखवा लिया। एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि वह वीडियो बहुत ही दर्दनाक है। गलती युवकों और एएसआई की भी थी। ऐसी वीडियो वायरल होने पर लोगों में गलत मैसेज जाता है। इसलिए डीएसपी आदमपुर सुमित सूद को जांच करने के आदेश दिए हैं। पीड़ित युवकों ने वीडियो जारी कर कहा कि एएसआई ने बिना मतलब के मारपीट की है।
कपूरथला निवासी अजय कुमार ने बताया कि वह शनिवार शाम एक पार्टी से घर जा रहे थे। रास्ते में कोई नाका नहीं था। पीछे से आए एएसआई ने लात मार कर बाइक से गिरा दिया। मेरे दो दोस्तों से भी मारपीट की, तीसरे को कुछ नहीं कहा। पीड़ित ने बताया कि जब वह घर आए तो एएसआई घर आया और मामला दर्ज करने की धमकी देने लगा।
इसी के साथ दबाव में एएसआई ने राजीनामा पर जबरदस्ती साइन करवा लिए हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया। कि एएसआई सआई पहले से राजीनामा लिख कर लाया था। बिना पढ़े घर से साइन करवा कर ले गया। वहीं, कई प्रयास के बाद भी एएसआई से बात नहीं हो पाई।
नाबालिग के अपहरण एवं दुष्कर्म के मामले में वांछित ₹5000 का इनामी गिरफ्तार
यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, 50 हजार का इनामी
डकैती की वारदात का किया पर्दाफाश, घटना में शामिल 2 आरोपी पंजाब से गिरफतार, अन्य की तलाश जारी
Daily Horoscope