जालंधर। स्थानीय डीपीआरओ कार्यालय के बाहर मंगलवार को उस समय हंगामा हो गया, जब पुलिस के मुलाजिमों और पत्रकारों के बीच बहसबाजी हो गई। इसके बाद जोरदार हंगामा हुआ और हंगामा देखकर मौके पर पहुंचे डीसीपी गुरमीत सिंह ने तीन सब इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह, सिपाही इकबाल व एक अन्य को सस्पेंड कर दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खबरों के मुताबिक, जालंघर के एक निजी अखबार में कार्यरत फोटोजर्नलिस्ट लोक संपर्क दफ्तर में कवरेज करने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस के मुलाजिमों ने पत्रकार को रोक लिया और उसके साथ बदसलूकी की। एक मुलाजिम ने गाली निकाली तो दूसरे ने गोली मारने की धमकी। इसके बाद पत्रकार डीपीआरओ दफ्तर पहुंचे और धरना लगा दिया।
पुलिस विभाग के प्रति अपना विरोध जताते हुए एसोसिएशन के सदस्य गुरु नानक मिशन चौक पर पहुंचे और नारेबाजी कर धरना लगा दिया। मामला बढ़ता देख तुरंत मौके पर डीसीपी इन्वेस्टिगेशन गुरमीत सिंह को पहुंचना पड़ा, जिन्होंने दोनों पक्षों की बातचीत सुन तत्काल प्रभाव से सब इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह, कांस्टेबल इकबाल सिंह व एक अन्य पुलिस मुलाजिम को सस्पेंड कर दिया।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की डॉ गुरप्रीत कौर के साथ शादी, देखें तस्वीरें
सरल वास्तु फेम चंद्रशेखर गुरुजी हत्याकांड : आरोपियों का दावा, 'लंबे समय से करते थे प्रताड़ित'
Coronavirus in India : बीते 24 घंटों में सामने आए 18 हजार से ज्यादा मामले, दर्ज हुई 35 मरीजों की मौत
Daily Horoscope