जालंधर। पंजाब और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को संयुक्त अभियान चलाकर जालंधर के सीटी इंस्टीट्यूट से 3 कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार किया है। इन छात्रों के पास से एक AK47, 90 कारतूस, एक पिस्टल और धमाके के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री बरामद की गई हैं। बरामद विस्फोटकों को जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि जालंधर के मकसूदां पुलिस स्टेशन में हुए विस्फोट को वहां के कुछ छात्रों ने अंजाम दिया है। पुलिस की जांच के बाद पांच छात्रों को हिरासत में लिया गया। इनसे पूछताछ के बाद इनके पास से एक AK47, 90 कारतूस, एक पिस्टल और धमाके में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने छात्रों के पास से विस्फोटक सामग्री आरडीएक्स भी बरामद किया है।
सूत्रों की मानें तो इन हथियारों एवं विस्फोटक सामग्री से त्योहारों के
मौसम में बड़े हमलों को अंजाम देने की साजिश थी।
फिलहाल जांच जारी है और इस मामले में कई और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।
गौरतलब है कि पंजाब के कई इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट संस्थानों में केंद्र से मिलने वाली स्कॉलरशिप के आधार पर कई राज्यों के स्टूडेंट्स पढ़ाई करते हैं और हॉस्टलों में रहते हैं।
कृषि कानून से किसानों की आय बढ़ेगी - अमित शाह
जीएसटी के मौजूदा स्वरूप के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन छेड़ेगा कैट
बिहार के डीजीपी का दावा, अपराध दर पहले से कम
Daily Horoscope