जालंधर। दसूहा में दिनदहाड़े एक चोर ने जालंधर में तैनात आबकारी विभाग के उच्च अधिकारी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घर में घुसे चोर ने घर के अंदर दाखिल होकर घर से 2 पिस्टल, 10 तोले सोने सहित विदेशी मुद्रा चुरा ली। चोरी की सारी घटना घर में लगे सी सी टी वी में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार ने इसकी शिकायत दसूहा पुलिस को दी। वारदात के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी दसूहा पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे। वहीं मौके पर पहुंची दसूहा पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर कार्यवाही शुरू का दी। जानकारी देते हुए पीड़ित घर के मालिक जगमाल सिंह ने बताया कि वह जालंधर में आबकारी विभाग में तैनात हैं वहीं पत्नी गुरविंदर कौर दसूहा में एक सरकारी बैंक में उच्च अधिकारी के पद पर तैनात हैं । बेटी के विदेश आने के चलते वह 7 तारीख दोपहर शॉपिंग करने के लिए जालंधर गए थे। तकरीबन 3 बजे के करीब घर ओर खेतों में काम करने वाले व्यक्ति का फोन आया। जिसने घर के सभी दरवाजे टूटे होने की बात फोन पर बताई। उपरांत हमारे द्वारा जालंधर से वापिस चल पड़े। साथ ही साथ इसकी शिकायत 112 पर दर्ज करवाई। जब घर में पहुंचा गया तो घर के दरवाजे टूटे हुए और अलमारी तोड़कर उसमें रखी विदेशी मुद्रा, सोने के जेवर ,25हजार की नगदी सहित दो लाइसेंसी पिस्टल चोरी कर लिए गए थे। सारी घटना का पता घर में लगे सी सी टी वी से पता चला।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चंद मिनटों में दिया वारदात को अंजाम
घटना की सारी वारदात घर में लगे सी सी टी वी में कैद हुए है। जिसमें साफ देखा जा रहा की एक अकेला चोर एक बैग लिए घर की साइड वाली दीवार फांदकर घर के अंडर घुसता है। जो पहले घर के चारों ओर घूमता है। उपरांत घर में दाखिल होकर पहले एक कमरे में जाता है। जहां वह पहले अलमारी को तोड़कर गहने,पैसे ओर पिस्टल निकालकर अपने बैग में डालता है। तकरीबन 20 मिनट तक वह घर में ही रहता है। ओर वारदात को अंजाम देने के बाद बड़ी मुस्तैदी से घर से भाग निकलता है।
प्रोफेशनल ट्रीक से दिया वारदात को अंजाम,जाते वक्त फरार में खाना भी खाकर गया चोर।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला : 6 वार में से 2 गहरे,एक्टर की टीम ने प्रशंसकों को धैर्य बनाए रखने को कहा
हरियाणा में खुले स्कूल, अंबाला- कुरुक्षेत्र में पढ़ाई पर क्यों लगी ब्रेक? जानिए...
इजरायल-हमास युद्धविराम समझौते पर पहुंचे, जो बाइडेन ने कहा- 'इसकी राह आसान नहीं रही'
Daily Horoscope