• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जालंधर ग्रेनेड हमला: कोर्ट ने मुख्य आरोपी सैदुल अमीन को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

Jalandhar grenade attack: Court sends main accused Saidul Amin on seven-day police remand - Jalandhar News in Hindi

जालंधर। पंजाब के जालंधर में पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर ग्रेनेड हमले के मामले में गिरफ्तार आरोपी सैदुल अमीन का पुलिस ने रविवार को सिविल अस्पताल में मेडिकल कराया। इसके बाद उसे जज आकाशदीप की अदालत में पेश किया। पुलिस ने कोर्ट से आरोपी की 10 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने सात दिन की रिमांड मंजूर की। पुलिस ने शनिवार को आरोपी सैदुल अमीन को दिल्ली से गिरफ्तार किया था।
बता दें कि आरोपी सैदुल अमीन ने 7-8 अप्रैल की मध्यरात्रि को भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर ग्रेनेड हमला किया था। अभिजोत ने इस हमले के लिए धन उपलब्ध कराया था। हरियाणा पुलिस ने फिरौती के एक मामले में मुठभेड़ के दौरान अभिजोत को गिरफ्तार किया, जिसमें वह गोली लगने से घायल हो गया था। अभिजोत वर्तमान में अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। डीजीपी गौरव यादव ने शनिवार को बताया था कि अभिजोत ने ही हैरी को ऑनलाइन फंडिंग प्रदान की थी। वहीं, सैदुल अमीन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस मामले में अभी कुछ अन्य गिरफ्तारियां होनी बाकी हैं। आईएसआई एजेंसी द्वारा पंजाब में अशांति फैलाने की साजिश के तहत ये हरकतें की जा रही हैं। डीजीपी ने पुष्टि की कि अभिजोत ने ही हमले के लिए फंडिंग की थी। उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की गई। अब अभिजोत से पूछताछ की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसे रहने और अन्य सहायता के लिए किसने मदद प्रदान की थी। हरियाणा में अभिजोत के एनकाउंटर के बारे में डीजीपी ने बताया था कि उसके तार अमेरिका में रहने वाले भानु प्रताप राणा से जुड़े हैं।

बता दें कि भाजपा मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने शनिवार को मुख्य आरोपी सैदुल अमीन को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। वहीं, रविवार सुबह जालंधर के शेखे गांव के पास पुलिस को विस्फोटक सामग्री मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और कुछ संदिग्ध सामान बरामद किया। हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक, बरामद सामग्री का तार मनोरंजन कालिया के घर पर हुए हमले से जुड़ा है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jalandhar grenade attack: Court sends main accused Saidul Amin on seven-day police remand
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jalandhar, punjab, former minister manoranjan kalia, grenade attack, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jalandhar news, jalandhar news in hindi, real time jalandhar city news, real time news, jalandhar news khas khabar, jalandhar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved