जालंधर। खेतों में पराली जलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश बेअसर और पंजाब सरकार के दावे फेल नजर आ रहे हैं। किसानों की तरफ से अभी भी पराली को आग लगाई जा रही है। इसकी वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या गंभीर होती जा रही है।
हालांकि सरकार की तरफ से पराली जलाने वाले मामले में किसानों पर करवाई करने की बात की गई है, लेकिन, किसानों का कहना है कि वे मजबूरी में पराली को आग लगा रहे है क्योंकि सरकार की तरफ से ना ही कोई मशीन भेजी गई है और ना ही सरकार की तरफ से अपने वादों को निभाया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
किसानों का कहना है कि जालंधर के गांव के किसानों को मजबूरी में पराली को आग लगानी पड़ रही है। क्योंकि सरकार की तरफ से जो वादे किए गए थे उनके पास मशीन भेजने का और परली उठाने का। वे सभी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। जिस कारण उनका मजबूरी में पराली को आग लगाने पड़ रही है। बता दें कि हाल ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वायु प्रदूषण का मुद्दा गंभीर है। अगर हरियाणा पंजाब के मुख्यमंत्री किसी दवाब में फैसले ले रहे हैं तो हम उन्हें भी सम्मन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope