जालंधर । पंजाब के जालंधर में पुलिस ने एक क्रेटा कार से करीब 2.5 करोड़ की विदेशी करेंसी बरामद की है। चेकिंग के दौरान कार नंबर पीबी07 सीडी 5821 की तलाशी ली गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
देर रात पंजाब पुलिस ने कार चालक से पूछताछ की। पैसे गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई।
आपको बता दें कि कार से भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद पुलिस कार चालक को थाने ले आई।
जांच में पता चला है कि कार होशियारपुर निवासी पुनीत सूद उर्फ गांधी के नाम पर है। कार चालक के पास बरामद नकदी के कोई कानूनी दस्तावेज नहीं हैं। गिरफ्तारी के दौरान कार चालक और पुलिस अधिकारी के बीच विवाद भी हुआ।
पुलिस ने देर रात आरोपी के खिलाफ बारादरी थाने में मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि कार चालक इससे पहले भी दिल्ली में 10 करोड़ रुपए की नकदी के साथ पकड़ा गया था। पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा कर सकती है।
जानकारी के अनुसार, व्यक्ति से बरामद विदेशी मुद्रा का बाजार मूल्य करीब दो करोड़ रुपए है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और मामला अभी एजेंसियों को नहीं भेजा गया है।
--आईएएनएस
आजादी के बाद से ही विदेशी ताकतों के निशाने पर जम्मू-कश्मीर : पीएम मोदी
हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया,कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए दोनों गोल
केजरीवाल की रिहाई की खुशी में आतिशबाजी 'आप' कार्यकर्ताओं पर पड़ी भारी, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
Daily Horoscope