जालंधर। नहरी पटवार यूनियन जल सचेत विभाग पंजाब ने जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर और प्रमुख सचिव जल स्रोत विभाग कृष्ण कुमार द्वारा लगातार रेवेन्यू स्टाफ और पटवार जमात के खिलाफ की जा रही ज्यादतियों के विरोध में रोष रैली आयोजित की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यूनियन ने डोर-टू-डोर कैंपेन के जरिए लोगों को सरकार की नाकामियों और धक्केशाही से अवगत कराया। यूनियन के सूबा प्रधान जस्करन सिंह गहिरि बुट्टर ने बताया कि सरकार किसानों, पंजाब के लोगों और अपने कर्मचारियों के प्रति बिलकुल भी गंभीर नहीं है। पंजाब सरकार द्वारा अभी तक यूनियन की पहली मांग, जल स्रोत विभाग के प्रमुख सचिव को महकमे से तबदील करने की भी नहीं मानी गई है।
उन्होंने बताया कि सचिव की ज्यादतियों का असर पंजाब में हुई लोकसभा चुनावों में देखने को मिला, लेकिन सरकार अब भी अडिग है। यदि सरकार ने जल्द ही यूनियन की मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो आने वाले दिनों में संघर्ष और तेज किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि यूनियन द्वारा डोर-टू-डोर कैंपेन इसी तरह 7, 8 और 9 तारीख को भी जारी रहेगी। रोष रैली में प्रमुख अधिकारी, जिनमें सूबा सीनियर मीट प्रधान कृपाल सिंह पन्नू, अवतार सिंह, रजिंदर कुमार शर्मा, सूबा जनरल सेक्रेटरी बलकार सिंह, गुरजन्ट सिंह प्रधान सनमति जालंधर, सुखवीर मान, कुलदीप मस्ताना, हर्नेक सिंह जंडियाला, गुरमुख सिंह माढ़ोपुर आदि ने भाग लिया।
यूनियन के सदस्यों ने सरकार से अपील की है कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, अन्यथा वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे।
गठबंधन राजनीति के प्रबल पैरोकार थे सीताराम येचुरी, जानें कैसा रहा उनका सियासी सफर
शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर बंद, सेंसेक्स 1,439 अंक उछला
केंद्र सरकार ने झारखंड हाईकोर्ट में शपथपत्र दायर किया, आदिवासी आबादी 44 से घटकर 28 फीसदी हुई
Daily Horoscope