• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जालंधर उपचुनाव जीतकर कांग्रेस समाज को बांटने वाली ताकतों को देगी जवाब : कुमारी शैलजा

By winning the Jalandhar by-election, Congress will give answer to the forces dividing the society : Kumari Selja - Jalandhar News in Hindi

-आप सरकार चलाने में नाकाम, 'कट्टर इमानदार' कहने वाले 'कट्टर बेईमान' निकले
फिलौर (जालंधर)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्रीकुमारी शैलजा ने कहा कि इस समय देश में डर का माहौल बनाया जा रहा है व कांग्रेस पार्टी जालंधर उपचुनाव जीतकर समाज को बांटने वाली शक्तियों का मुंहतोड़ जवाब देगी। जालंधर से कांग्रेस के उम्मीदवार कर्मजीत कौर चौधरी के हक में चुनाव प्रचार के दौरान कुमारी शैलजा ने कहा कि मास्टर गुरबंता सिंह, चौधरी जगजीत सिंह, चौधरी संतोख सिंह व विक्रम चौधरी समेत पूरे चौधरी परिवार ने हमेशा जालंधर के लोगों के कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया व पंजाब तथा जालंधर के लोगों की सेवा की है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जालंधर के लोग एक बार फिर चौधरी परिवार को जीता कर लोकसभा में भेजेंगे।

कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मलिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी व राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे देश के लोगों के लिए एक आशा की किरण है। देश के लोग इस समय महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी समेत अनेकों समस्याओं में घिरे हुए हैं और उनको सिर्फ कांग्रेस से ही उम्मीद है। इस समय पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ माहौल बना हुआ है वह लोग उनसे जल्द से जल्द निजात चाहते हैं। राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों से मिलकर उन्हें समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। भारतीय जनता पार्टी की नफरत की राजनीति का जल्द ही अंत होगा।

कुमारी शैलजा ने बताते हुए कहा कि जब देश का संविधान लिखा जा रहा था तो हमारे सभी पूजनीय सेनानियों ने सबसे काबिल और निडर नेता डॉ अम्बेडकर जी को चुना और वो दलित थे। जिससे साबित होता है कि दलित किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संविधान को खत्म कर देना चाहती है क्योंकि ये उसके रास्ते मे पत्थर बन रहा है। भाजपा सरकार देश से आरक्षण खत्म कर देना चाहती है लेकिन हम कभी ऐसा नहीं होने देंगे।

आम आदमी पार्टी के बारे में बोलते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि पंजाब के लोगों द्वारा भारी बहुमत से जिताने के बावजूद भी वह सरकार चलाने में नाकाम रहे हैं। खुद को कट्टर ईमानदार कहने वाले आप नेता हर रोज भ्रष्टाचार के मुकदमों में जेल जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की एक साल की सरकार के दौरान ही उनके बहुत सारे मंत्री व विधायक भ्रष्टाचार के इल्जामों में घिर गए हैं जिससे पंजाब के लोगों का दिल टूट गया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के दोषों के चलते भगवंत मान को अपने मंत्रियों व विधायकों को खुद ही जेल भेजना पड़ा। लोगों को झूठ बोलकर राजनीति को बदलने का दावा करने वाले आज खुद ही बदल गए हैं।

इस दौरान पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब से विधायक विक्रमजीत सिंह, विधायक शमशेर सिंह गोगी, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, पूर्व कोषाध्यक्ष रोहित जैन, तरुण चुग जी, सुरजीत पंजोखड़ा, हरदेव रोशा, फकीर चंद बंसल, जग्गा सिंह बराड़ समेत अन्य कांग्रेसजन भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-By winning the Jalandhar by-election, Congress will give answer to the forces dividing the society : Kumari Selja
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: phillaur, jalandhar, all india congress committee, general secretary, former union minister, kumari selja, congress party jalandhar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jalandhar news, jalandhar news in hindi, real time jalandhar city news, real time news, jalandhar news khas khabar, jalandhar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved