जालंधर। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने हाल ही में राज्य की शिक्षा व्यवस्था में किए गए व्यापक सुधारों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि पिछले ढाई सालों में पंजाब के सरकारी स्कूलों में ढांचागत और शैक्षिक सुधारों की दिशा में अभूतपूर्व कदम उठाए गए हैं। एक महत्वपूर्ण पहल के तहत 72 शिक्षकों को फिनलैंड ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है, जो कि राज्य के शिक्षा तंत्र को और मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैंस ने कहा कि 2022 से पहले 8,000 से अधिक सरकारी स्कूलों में बाउंड्री नहीं थी, लेकिन अब 1,400 किलोमीटर लंबी बाउंड्री बनाई जा चुकी है। इसके अलावा, 10,000 से अधिक नए क्लासरूम और बच्चों के लिए डेस्क भी उपलब्ध कराए गए हैं। पहले पंजाब के सरकारी स्कूलों में फर्नीचर की कमी के कारण लगभग एक लाख बच्चे फर्श पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर थे, लेकिन अब यह समस्या हल कर दी गई है। 1,400 स्कूलों में लड़कियों के लिए शौचालय भी बनाए गए हैं, जो पहले नहीं थे।
उन्होंने बताया कि राज्य के 18,000 स्कूलों में वाई-फाई सुविधा लगाई गई है और स्कूलों में सुरक्षा गार्ड और परिसर प्रबंधक भी नियुक्त किए गए हैं। बैंस ने कहा कि पहले सरकारी स्कूलों को सफाई के लिए एक रुपया भी नहीं मिलता था, जबकि अब उन्हें 3,000 से 50,000 रुपये प्रति माह सफाई के लिए दिए जा रहे हैं।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार शिक्षकों के प्रशिक्षण को सबसे ज्यादा महत्व दे रही है। अब तक 202 प्रिंसिपलों को सिंगापुर में और 152 हेडमास्टरों को अहमदाबाद में प्रशिक्षित किया जा चुका है। अब 72 शिक्षकों को फिनलैंड के टूर्कू यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। बैंस ने कहा कि यह प्रशिक्षण तीन सप्ताह का होगा और अगला बैच फरवरी-मार्च 2025 में भेजा जाएगा।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान स्वयं शिक्षकों से संवाद करेंगे, जिसके बाद उन्हें फिनलैंड के लिए रवाना किया जाएगा।
बिना कुछ गिरवी रखे किसानों को मिलेगा 2 लाख रुपये तक का लोन, RBI ने दी राहत
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope