जालंधर। कांग्रेस के पूर्व सरपंच ने अपनी गर्भवती पत्नी और बेटी से छुटकारा
पाने के लिए उन्हें जानवरों के इंजेक्शन का इस्तेमाल किया था। दोनों की
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। उनके शरीर पर इंजेक्शन के कई
निशान मिले हैं। यह घटना नकोदर के मुद्दा गांव में आरोपी पूर्व कांग्रेसी
सरपंच ओंकार सिंह ने की। डॉक्टरों के पैनल ने सैंपल भरकर विसरा जांच के
लिए भेजा है।
नकोदर
के डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि ओंकार सिंह पहले डेयरी का काम करता था।
ओंकार ने पूछताछ में बताया कि उसे अच्छी तरह से पता था कि जानवरों के इलाज
में दर्द से राहत के लिए बेहोशी का जाइलाजाइम हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन
काम आता है। जानवरों के लिए पहले कई बार उपयोग में लाने के लिए खरीदने पर
केमिस्ट से भी उसके बारे में बात की थी। पत्नी
अमनदीप कौर (27) और बेटी जसलीन (6) को मारने के लिए उसे मेडिकल स्टोर से
आसानी से वह इंजेक्शन मिल गया था। अमनदीप कौर के पिता सरवण सिंह ने पुलिस
को बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही वह अमनदीप कौर और पहली पत्नी की
बेटी जसलीन को मारता पीटता था। पिछले साल मारपीट से तंग आकर पंचायत में
शिकायत की गई थी। जिसके बाद पंचायत में राजीनामा हुआ था।गर्भवती
पत्नी व बेटी की हत्या करने वाले पूर्व सरपंच ओंकार सिंह को पुलिस ने
मंगलवार को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। मंगलवार को
अमनदीप कौर व जसलीन कौर के शवों का पोस्टमार्टम कर उनके वारिसों को सौंप
दिया गया। जसलीन कौर का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। थाना मुखी परमजीत
सिंह ने बताया कि पुलिस ओंकार सिंह से इंजेक्शन संबंधी पूछताछ कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नोएडा : नाबालिग समेत तीन वाहन चोर पकड़े गए, 10 बाइक बरामद
डेढ़ करोड़ का 10 क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
लव जिहाद का आरोपः फरीदाबाद से गायब हुई 7 नाबालिग और 1 बालिग युवती
Daily Horoscope