होशियारपुर। हलका दसूहा में वीरवार सुबह ट्रक और ट्राली में हुई जबरदस्त टक्कर में दोनों वाहनों के 3 लोग बूरी तरह से जख्मी हो गए और ट्रक चालक की मौत हो गई। सभी घायलों को फिलहाल दसूहा के सरकारी अस्पताल में उपचार हेतु रखा गया।
हादसा जालंधर पठानकोट नेशनल हाइवे पर पड़ते अड्डा गरना साहिब के पास हुआ। हादसे में वाहन सड़क किनारे लगे सफेद के वृक्ष के साथ जा टकराए। जिसके कारण वृक्ष टूटकर हाइवे पर गिर गया। ओर कई घंटों तक एक तरफ ट्रैफिक बाधित रहा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार राशपाल सिंह, निवासी गांव झिंगड़ा अपने भतीजा मनवीर सिंह के साथ किसी काम के लिए दसूहा जा रहे थे। ओर जैसे ही ट्रैकर ट्राली अड्डा गरना साहिब नजदीक पहुंची तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कुल 4 लोग बूरी तरह से घायल हो गए जिन्हें राहगीरों की मदद से दसूहा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया जा रहा की ट्रक चालक द्वारा शराब का पी रखी है।
ट्रक चला रहा ड्राइवर ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी। जब ट्रक ड्राइवर को हस्पताल पहुंचाया तो थड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई।फिलहाल इस सारे मामले में मौके पर पहुंची दसूहा पुलिस ने वाहनों को हाइवे से साइड करवाकर ट्रैफिक सुचारु किया।
समय रैना के शो 'India's Got Latent' पर विवाद: गुवाहाटी पुलिस ने जजेस पर दर्ज की एफआईआर
भाजपा शासित राजस्थान और हरियाणा में दो कद्दावर मंत्रियों, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और अनिल विज को कारण बताओ नोटिस, अनुशासनहीनता का आरोप
राष्ट्रपति ने बड़े हनुमान के दरबार में टेका मत्था, अक्षयवट और सरस्वती कूप का किया दर्शन
Daily Horoscope