होशियारपुर। कस्बा माहिलपुर के दुकानदारों में गुरुवार उस समय हड़कंप मच गया। जब बिजली का लोड अचानक बढ़ गया और दुकानदारों के कई उपकर्ण जल गए। प्राप्त जानकारी माहिलपुर कस्बे में बिजली का लोड अचानक बढ़ जाने के कारण दुकानदारों के टीवी, कंपयूटर, एल सी डी, पंखे इनवर्टर और अन्य उपकरण जल गए।
दर्जियों वाली गली के दुकानदार और अन्य बाजार वाले दुकनदारों अवतार सिंह, विनोद कुमार, राम पाल मैहता, बलबिंदर सिंह, चंचल वर्मा, रजनीशकुमार, सतपाल, अमन कुमार, दलजिदर सिंह, मिंटू कुमार, बलराज शर्मा, दिनेश कुमार ने बताया कि उनकी दुकानों में रखे कंप्यूटर, एलसीडी , पंखे, इनवर्टर आदि लोड बढ़ने से जल गए। जब तक वे कुछ समझ पाते उनके उपकरण जल चुके थे। दुकानदारों ने बताया कि बिजली के अचानक लोड बढ़ने के कारण उनका लाखों का नुकसान हुआ है।
बिजली विभाग से इस सबंधी संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि बिजली के अचानक लोड वढ़ जाने के कारण की वह जांच कर रहे हैं।
चेन्नई के पास बड़ा रेल हादसा: 19 लोग घायल, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
एयर इंडिया एक्सप्रेस घटना की जांच करेगा डीजीसीए
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope