होशियारपुर। शहर में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप और अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रसिद्ध समाज सेवी सेठ नवदीप कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में एस.ए.वी. जैन डे. बोर्डिग स्कूल में मच्छर मार दवाई का छिडक़ाव किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन होशियारपुर इकाई के जिला प्रधान, प्रांतीय-उपमहामंत्री व मनोहर सेवा समिति के अध्यक्ष सेठ नवदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि पिछले वर्षों की भांती इस वर्ष एस.ए.वी. जैन डे. बोर्डिग स्कूल में सर्व प्रथम दवाई का छिडक़ाव किया गया। इस अवसर पर होशियारपुर इकाई द्वारा पिछले वर्षों से छेड़े गए अभियान से प्रभावित होकर जैन शिक्षा निधी के सचिव संदीप जैन कोषााध्यक्ष बोबी जैन ने प्रसिद्ध समाज सेवी सेठ नवदीप कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में होशियारपुर इकाई द्वारा गली-गली व मोहल्लों में जाकर ढेंगू के खात्में के लिए चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उक्त समीति शहर में एक सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने सेठ नवदीप द्वारा चलाए जा रहे अभियान को एक नेक कार्य बताया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर इकाई के जिला प्रधान,प्रांतीय-उपमहामंत्री व मनोहर सेवा समिति के अध्यक्ष प्रसिद्ध समाज सेवी सेठ नवदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की धरोहर होतें हैं, इसलिए उनको संभालना हमारा नैतिक कत्र्तव्य बनता है। इसलिए प्रत्येक स्कूल प्रबंधन का कत्र्तव्य बनता है कि ढेंगू की रोकथाम के बढ़-चढ़ कर सहयोग करें। इस अवसर पर प्रवीण कुमार बांसल व दर्शन गर्ग ने बच्चों को कहा कि ढेंगू का बुखार इतना खतरनाक होता है कि जरा सी लापरवाही मौत का कारण बन सकती है। अंत में स्कूल जैन शिक्षा निधी के सचिव संदीप जैन कोषााध्यक्ष बोबी जैन ने अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन होशियारपुर इकाई के जिला प्रधान,प्रांतीय-उपमहामंत्री व मनोहर सेवा समिति के अध्यक्ष सेठ नवदीप अग्रवाल का स्कूल में किए गए कार्य का आभार व्यक्त किया।
केजरीवाल ने आवास नवीनीकरण विवाद पर पीएम मोदी से पूछा, अगर जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या आप इस्तीफा देंगे?
वसुंधरा समर्थकों की होने लगी घर वापसी, देवीसिंह भाटी समेत कई लोग हुए भाजपा में शामिल, कैलाश मेघवाल पर संशय बरकरार
सीएम ममता के साथ स्पेन यात्रा पर गए सौरभ गांगुली बोले : आजाद आदमी हूं, कहीं भी जा सकता हूं
Daily Horoscope