• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मोहल्ला सैनीटेशन वर्करों को स्थायी करने की मांग

Mohalla sanitation workers Demand for permanent In the Hoshiarpur municipal - Hoshiarpur News in Hindi

होशियारपुर। नगर निगम में लगाए गए मोहल्ला सैनीटेशन कमेटी मुलाजिमों को पक्का करवाने की मांग उठी है। इस संबंध में रविवार को कमेटी महासचिव पंजाब कुलवंत सिंह सैनी की अध्यक्षता में हलका विधायक सुंदर शाम अरोड़ा को एक मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें उन्होंने कहा कि नगर निगम में सफाई सेवकों के पद खाली पड़े हैं। पहले जब नगर कौंसिल होशियारपुर थी, उस समय पंजाब स्तर पर हड़ताल करके उस समय पंजाब में काफी मुलाजिम पक्के करवाए गए थे। जिसमें होशियारपुर में 96 पद खाली हैं, परंतु 86 मुलाजिम पक्के किए गए हैं। बाकी रहते मुलाजिमों को उस समय ही डी.सी. रेट पर करने का वादा किया था और नगर कौंसिल द्वारा मता भी डाला गया था। परंतु अभी तक न तो उनको डी.सी.रेट पर किया गया है और न ही पक्के किया गया।
उन्होंने बताया कि नगर निगम रहते 137 मुलाजिमों को 3000 प्रति महीना दे रही है जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे है कि 9500 रुपए से कम किसी को लेबर न दी जाए और यह मुलाजिम तकरीबन 2008 से लगे हुए है। उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल के समय 17 वार्ड थे, सफाई सेवक 281, 6 सैनटरी सुपरवाईजर, 6 सीवरमैन व 4 ड्राईवर थे। मलेरिया और हैल्थ वाले एक अलग विंग था। इसी तरह देखा जाए तो नगर निगम होशियारपुर में अब 843 सफाई सेवक की, 18 सैनटरी सुपरवाईजर, 18 सीवरमैन और 12 ड्राईवर की जरुरत है। उन्होंने बताया कि शहर की आबादी बढ़ रही है परंतु उसके मुकाबले मुलाजिम कम है।

उन्होंने अपील की कि रहते 137 मुलाजिम जो मोहल्ला सैनीटेशन कमेटी के है ,उनको पक्का किया जाए। इस समय सैनटरी सुपरवाईजर 244 सफाई सेवक है, जिनमें अलग-अलग अफसरों के रिहायश पर भी मुलाजिम लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा रखे गए मुलाजिम भी योग्यता के आधार पर पक्के किए जाए जोकि तकरीबन पिछले 10, 5 वर्ष से लगे हुए हैं।

इस अवसर पर शिव कुमार, परमजीत सिंह, हरपाल सिंह, सुखदेव सिंह, प्रीतपाल सिंह, प्रीत सिंह, रमन, विपन, पवन कुमार, अवतार सिंह, कमलजीत सिंह, रमनजीत सिंह, हरमिंदर सिंह, प्रवीण कुमार, बपिंदर आदिया, रवि कुमार, मोहन लाल, मंगत राम, अश्विनी कुमार आदि मौजूद थे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mohalla sanitation workers Demand for permanent In the Hoshiarpur municipal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mohalla sanitation workers, demand for permanent, hoshiarpur, municipal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, hoshiarpur news, hoshiarpur news in hindi, real time hoshiarpur city news, real time news, hoshiarpur news khas khabar, hoshiarpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved