• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भगवान परशुराम की शोभायात्रा 27 को निकालेगी सेना

Lord Parshuram Shobha Yatra on April 27 in Hoshiarpur - Hoshiarpur News in Hindi

होशियारपुर। श्री भगवान परशुराम सेना की बैठक परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जि़लाध्यक्ष आशुतोष शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 27 अप्रैल को शाम 4 बजे से शक्ति मन्दिर (केशो मन्दिर) से शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। भगवान का जन्मोत्सव अक्षय तृतीया पर 28 अप्रैल को मनाया जाएगा।
उपस्थित चीफ पैटर्न अजय ऐरी ने कहा कि सैना भगवान परशुरामजी के बताये मार्ग पर चलकर हर धर्म एवं हर वर्ग को साथ लेकर देश एवं समाज हित में कार्य करती है। इस यात्रा में होशियारपुर के सभी संगठनों एवं वर्गो को साथ लिया जायेगा। यात्रा शहर के मुख्य बाज़ारों से निकाली जायेगी। यात्रा का मुख्य आर्कषण सुन्दर सुन्दर सजी झांकियां, घोडि़यों पर विराजमान गणमान्य व्यक्ति एवं पुष्प वर्षा होगी।

उपस्थित रोहित रावल ने बताया कि भगवान परशुराम जी भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं। भगवान परशुराम जी ने महांऋषि जमदागिनी एवं रेणुका माता के घर में अक्षय तृतीय को पांचवें पुत्र के रूप में जन्म लिया तथा उनके एक हाथ में शास्त्र और दूसरे हाथ मे शस्त्र दिखाई देता है जो यह प्रतीत करता है कि भगवान परशुराम शास्त्रों और शस्त्रों के ज्ञाता हैं। मां ने उनका नाम "राम" रखा था, भगवान शिव से "परशा" प्राप्त कर उनका नाम परशुराम पड़ा। भगवान परशुराम ने सदैव धर्म के लिए युद्ध लड़ा है और अधर्म पर जीत प्राप्त की है। भगवान परशुराम साक्षात उन्हें बल एवं विद्या प्रदान करते हैं और हर संकट को हर लेते हैं जो मन से उन्हें ध्याता है।

इस अवसर पर रोहित रावल, राजीव शर्मा, सुरिन्द्र कुमार बीटन, हरप्रीत सिंह, दीपक नागी, नीतिश मनोचा, बजरंगी पाण्डेय, राहुल पण्डित, अभिषेक ऐरी, कमल (कम्बी), आशु गुज्जर, हनी तनेजा, पंकज बेदी, संदीप कुमार, हरीश डोगरा, एडवोकेट सुनील पराशर आदि उपस्थित थे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Lord Parshuram Shobha Yatra on April 27 in Hoshiarpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: lord parshuram shobha yatra, april 27, hoshiarpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, hoshiarpur news, hoshiarpur news in hindi, real time hoshiarpur city news, real time news, hoshiarpur news khas khabar, hoshiarpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved